मंगलवार, 13 जुलाई 2021

शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित उच्च विद्यालय एवं हरिवंश मध्य विद्यालय के भवन में सोमवार को शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। काउंसलिंग केंद्र पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे। वहीं अधिकारियों की गाड़ी आती-जाती रही। कॉन्सलिंग केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से अभ्यर्थियों का नाम पुकारा जाता रहा। सोमवार को कॉन्सलिंग करने वाले दीप कृष्ण कुमार पप्पू कुमार मुनेश्वर कुमार सहित अन्य है।

54 बनाम 20:
 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में कुल रिक्ति 54 थी, लेकिन काउंसलिंग में 20 परीक्षार्थी ने उपस्थिति दर्ज कर काउंसलिंग 34 रिक्तियां खाली रह गई। कुल सामान्य पद के लिए 24 रिक्ति में 18 अभ्यर्थी एवं उर्दू पद के लिए 30 रिक्तियां में मात्र 2 ही अभ्यर्थी ने काउंसलिंग की।

रायपुरा का नहीं हो सका काउंसलिंग:
सिमरी बख्तियारपुर में सोमवार के 18 पंचायत के लिए काउंसलिंग किया जाना था। जिसमें रायपुरा पंचायत के लिए अभ्यर्थी की मेघा सूची में त्रुटि के कारण जिला से अनुमोदन नहीं हुआ। जिसको लेकर रायपुरा पंचायत का काउंसलिंग को रद्द कर दिया गया।

अधिकारी:
 मौके पर शिक्षा विभाग के डीपीओ एएसए जियाउल होदा, डीपीओ स्थापना सुनील कुमार, एसडीओ वीरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, तारिक अंजूम, धरनीधर कुमार, प्रभात कुमार चंदन, सरोज यादव, रमेश कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मीयों ने योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...