सलखुआ, (सहरसा)- धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर साम्हरखुर्द पंचायत के वर्तमान मुखिया रामबालक सदा की एक हफ्ता पूर्व बेगूसराय में इलाज कराने के दौरान उनकी मौत हो गई थी। कोरोना से ऑक्सीजन लेवल कम रहने के कारण उनकी मौत हो गई। मुखिया की निधन की खबर सुनते ही खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने उनके निधन पर शोककुल परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर उनके परिजनो को हौसला बढ़ाया है। वहीं भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण यादव ने भी शोकाकुल परिवार के साथ हमेशा खड़ा उतरने की बात कही है। प्रोफेसर पप्पू सिंह, अशोक कुमार सिंह, राहिल अंसारी, मुखिया को याद करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा उनके मार्गदर्शन में पंचायत में अच्छी कार्य देखने को मिला है जो पंचायत वासी हमेशा उन्हें याद रखेंगे।