गुरुवार, 30 जनवरी 2025

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। 
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी एवं गैरसरकारी प्रतिष्ठान मे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाये गये। सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई। एवं बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई। सिमरी बख्तियारपुर दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल सलिता कुमारी ने झंडोत्तोलन किया। 
मौके पर सिमरी बख्तियारपुर के विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन, डीसी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल प्रोफेसर जिया लाल यादव, एसडीओ अनीषा सिंह, डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन, उधोगपति सुशील जायसवाल, प्रोफेसर सुनीता देवी आदि सहित कॉलेज के सभी प्रोफेसर, कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर प्रिंसिपल सलिता कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें जिस वीर सपूतों ने अपने लहू से हमें आजादी दी है। उन्हें आज याद करने का दिन है। आज के ही दिन संविधान लागू किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...