बुधवार, 13 सितंबर 2023

सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के बलहाडीह में बाबा गणिनाथ गोविंद धाम मंदिर में कार्यक्रम

 सहरसा,

सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के बलहाडीह में बाबा गणिनाथ गोविंद धाम मंदिर में मंगलवार को बाबा का चौठारी मनाया गया। इस अवसर पर बाबा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। एवं सफेद फूल अर्पण कर शीश झूकाया गया। साथ यहां प्रसाद का आयोजन किया गया। मौके पर दिन में बाबा का भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। साथ बलहाडीह एवं मध्यदेशीय वैश्य सभा, मंदिर निर्माण समिति एवं जिला सम्मानित किया गया। मौके पर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने बलहाडीह के युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इस समाज के युवा सहित गांव युवाओं ने दो दिवसीय जयंती में तन मन धन से सहयोग किया है। मंदिर की जिम्मेवारी इन्हीं लोगों की बदौलत है। युवाओं ने जयंती में मंदिर पहुंचे हजारों लोगों को कर सेवा कर समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही जिला समिति एवं जिले युवा समिति का भी शुक्रगुजार हूं। कि वे सभी इस जयंती के आयोजन को लेकर अपने निजी काम धंधे को छोड़कर महीना पूर्व से ही महत्वपूर्ण योगदान देने का काम कर रहे हैं। सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जाकर वहां के समाज से मिलकर आमंत्रण देने का काम करते हैं बैठक करते हैं। जिसकी बदौलत आज हम सभी सफलता के कगार पर है। मंदिर निर्माण का प्रगति पर है। इस समाज के कण कण के सहयोग से संपूर्ण मंदिर परिसर में उच्च क्वालिटी के मार्वल से सुसज्जित करने का काम चल रहा है। मौके पर संजय कुमार, संतोष कुमार लड्डू, अजीत कुमार अजय, दीपक साह, कृष्ण मोहन साह, सुनील मित्रा, मनोज मिलन, सुरेश साह, अशोक साह, राजू साह ,कैलाश साह आदि सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

फोटो

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...