मंगलवार, 20 अगस्त 2019

तैयारी पूरी, आज मंगलवार रात को होगी 35 जोड़ी नव दंपतियों की निकाह, सामूहिक निकाह में आशीर्वाद देने शिरकत करेंगे, इलाके के मशहूर हस्तियां: चेयरमैन बरकत अली।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। @ रिपोर्ट केके त्यागी
अनुमंडल के मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम अल-अलजिया, फेनसाहा के परिसर में आगामी आज मंगलवार को 20 अगस्त 2019 को इजतमाई 35 जोड़ो की सामूहिक निकाह के आयोजन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। निकाह परिसर में आकर्षक एवं भव्य पंडाल लगाए गए हैं। साथ ही बिजली बत्ती सहित मंच साज-सज्जा की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम में खगड़िया लोकसभा के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर भी शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद देंगे। इसके साथ ही सहरसा जिले के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस्लाह मुशायरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिसमें यूपी देवबंद के  मुफ्ती नौशाद नूरी, इमारत सरिया पटना के मुफ्ती सदरुल रहमान एवं मधुबनी के 4 भाषा के ज्ञाता असलम चतुर्वेदी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह से योगदान किया जा रहा है। बरकत फाउंडेशन सिमरी बख्तियारपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस समारोह में 35 मुस्लिम युवा एवं युवतियों का निकाह कराया जाएगा। इससे पूर्व 35 जोड़ों के लिए कपड़े का वितरण किया जाएगा। चेयरमैन बरकत अली ने बताया कि समाज के सहयोग से दूसरी बार बृहद पैमाने पर सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नव दंपति जोड़े को पलंग, कुर्सी, पोषक, ट्रंक, अलमीरा, बर्तन सहित घरेलू गृहस्थी संबंधी सामान को देकर रुखसत करेगी। वही निकाह समारोह में आए लड़की एवं लड़के  बाले  के परिजनों को ठहरने एवं भोजन का भी प्रबंध किया गया है। साथ ही ऐसे मुस्लिम युवक-युवतियां जिनकी शादी के लिए उनके परिजन योग्य वर ढूंढ रहे हों या गरीबी एवं अन्य कारणों से शादी नहीं हो पाई है। उसे ही लाभ दिया जा रहा है।
इस बैठक में बरकत फाउंडेशन के चेयरमैन बरकत अली, मो. आसिफ, शादाब, मुजफ्फर अली, इकबाल, जियाउद्दीन, माहिर, फुरकान, महबूब, फैजुर रहमान, एजाज, मोहम्मद अशफाक, फैसल, तबरेज, मुशर्रफ, हसन, अजमत आदि सहित अन्य ने निकाह समारोह की तैयारी की सक्रिय योगदान दे रहे हैं।


शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

बरकत फाउंडेशन करेगी समारोह आयोजित कर, 35 जोड़ें मुस्लिम युवक युवतियों का सामूहिक निकाह, कहा गरीब एवं निस्सहाय का बनेगा मददगार: बरगद फाउंडेशन के चेयरमैन बरकत अली

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


अनुमंडल के मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम अल-अलजिया, फेनसाहा के परिसर में आगामी 20 अगस्त 2019 को इजतमाई 35 जोड़ो की सामूहिक निकाह को लेकर आयोजन किया एवं वर वधू को अग्रिम कपड़े बांटे गए। ताकि बर बधू  ससमय कपड़े सिलवा कर निकाह समारोह में शामिल हो सकें। कपड़े के साथ ही अन्य निकाह से पूर्व के सामानों का भी वितरण किया गया। मालूम हो कि आगामी 20 अगस्त को सलखुआ फेनसाहा में  बरकत फाउंडेशन की तरफ से  35 गरीब निस्सहाय परिवार के  लड़के एवं लड़कियों की  सामूहिक निकाह कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस्लाह मुशायरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक निकाह समारोह को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।
बरकत फाउंडेशन के चेयरमैन बरकत अली ने  बताया कि बरकत फाउंडेशन सिमरी बख्तियारपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस समारोह में 35 मुस्लिम युवा एवं युवतियों का निकाह कराया जा रहा। बुधवार को  शवों को कपड़े दिए गए ताकि वे समय पर सिलवा सके। बताया कि समाज के सहयोग से दूसरी बार बृहद पैमाने पर सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नव दंपति जोड़े को पलंग, कुर्सी, पोषक, ट्रंक, अलमीरा, बर्तन सहित घरेलू गृहस्थी संबंधी सामान को देकर रुखसत करेगी। वही निकाह समारोह में आए लड़की एवं लड़के  बाले  के परिजनों को ठहरने एवं भोजन का भी प्रबंध किया जाएगा। इससे पूर्व तय शुदा जोड़ों का पंजीयन किया गया है।
साथ ही ऐसे मुस्लिम युवक-युवतियां जिनकी शादी के लिए उनके परिजन योग्य वर ढूंढ रहे हों या गरीबी एवं अन्य कारणों से शादी नहीं हो पाई है। उसे ही लाभ मिलेगीं। इस बैठक में मोहम्मद आसिफ, शादाब, मुजफ्फर अली, इकबाल, जियाउद्दीन, माहिर, फुरकान, महबूब, फैजुर रहमान, एजाज, मोहम्मद अशफाक, फैसल, तबरेज, मुशर्रफ, हसन, अजमत आदि सहित अन्य निकाह समारोह की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।


दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...