बुधवार, 17 जून 2020

सहरसा वैश्य समाज ने शहीद चौक पर भारत चीन सीमा पर देश के शहीद, को कैंडल जलाकर दी गई, भावभीनी श्रद्धांजलि...

सहरसा@
भारत चीन सीमा पर शहीद हुए वीर सैनिकों की शहादत पर बुधवार को वैश्य समाज सहरसा के द्वारा शहर के शहीद चौक पर दो मिनट मौन रखते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी।
श्रदांजलि देते हुए वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि गर्व, शोक और संवेदना की इस घड़ी में बिहार सहित पुरा देश बलिदानी जवानों के परिवार के साथ सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि चीन की ये हरकत असहनीय है। वैश्य समाज के कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव ने कहा कि विवादों को बातचीत से सुलझाया जाता है, न कि गोलियों से! भारत अपने सैनिकों की शहादत को कभी बेकार नहीं जाने देगा। भारत सरकार एक-एक जान का बदला लेंगे ऐसा विश्वास सरकार से है।
 वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि भारतीय शूरवीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उनके बलिदान से प्रेरित सम्पूर्ण राष्ट्र चीन के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है। इस सैनिक संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं, जिसमें तीन बिहार के हैं। समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर सुल्तानपुर के अमन सिंह जी, भोजपुर जिले के बिहियां के कुंदन ओझा जी, सहरसा जिले के सत्तरकटेया के आरण के कुंदन यादव जी ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए, बलिदान दिया है। सबको भारत की बेमिसाल सेना पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। पीठ पर वार करने वाले चीन को इस कायरतापूर्ण कुकृत्य का करारा जवाब अवश्य मिलेगा।
वैश्य समाज के राजकुमार गुप्ता, जयप्रकाश दास, वार्ड पार्षद संतोष मुगेंरी, रतन गुप्ता, उपाध्यक्ष शशि सोनी, महामंत्री शशि भुषण गांधी, बालेश्वर भगत, कुश मोदी, जयप्रकाश गुप्ता, नवीन ठाकुर, पवन ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, प्रेम मुकंद गुप्ता, रूपेश कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने कहा कि लगभग 5 लाख करोड़ का व्यापार है, भारत मे चीन का। एक आम भारतीय अगर ठान ले तो बिना बॉर्डर पे जाए चीन के अधिकतर लघु और कुटीर उधोगों की कमर तोड़ सकता है। ये 2020 वाले नए भारत का दौर है,
जो छेड़ता है उसे छोड़ता नही!!

सोमवार, 15 जून 2020

विश्व रक्तदान दिवसः सिमरी बख्तियारपुर की संस्था एक पहल समाज की ओर... ने रक्त संग्रह कार्य में वर्ल्ड ब्लड डोनेट डे कैंप बिहार में नौवां स्थान प्राप्त किया। दी बधाई...

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।@
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत हटिया गाछी रोड स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन में एक पहल समाज की ओर... संस्था ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे कैंप में नौवां स्थान प्राप्त किया। इस कैंप में लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। आयोजक एक पहल समाज की ओर... के संयोजक आकाश भगत वीरेंद्र भगत सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है 14 जून को नोबेल प्राइज विजेता कार लैंडस्टेनर का जन्म हुआ था यही वे वैज्ञानिक हैं जिन्होंने ए बी ओ ब्लड ग्रुप सिस्टम खोजने का श्रेय मिला है। इन्हीं के जन्मदिन  को लेकर विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। मौसम खराब रहने के बावजूद भी 40 रक्त दाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सहरसा रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने एंबुलेंस से पहुंचकर रक्त संग्रह का कार्य किया। सर्वप्रथम रक्त दाताओं के रक्त की जांच की गई तत्पश्चात रक्त संग्रह किया गया।
मौके पर भाजपा नेता संजीव भगत, खुशीलाल भगत, विवेक कुमार, मुकेश केशरी, पंचानंद स्वर्णकार आदि ने संस्था  को बिहार में नौवां स्थान प्राप्त करने पर सभी कमेटी को बधाई दी है। सहित अन्य लोग सहयोग किया। रक्त संग्रह कार्य में  सहरसा के जगन्नाथ पाठक अतिश संज्ञान एमडी याकूब राजा आदि थे।

शुक्रवार, 12 जून 2020

सिमरी बख्तियारपुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया गया, इस अवसर पर राजद नेताओं ने अनुमंडल अस्पताल जाकर मरीजों को फल वितरित किया।

 सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।@
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिवस पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव रितेश रंजन ने सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच दर्जनों मरीजो के बीच फल का वितरण किया. इस मौके पर रितेश रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय के एकमात्र मसीहा हैं.इस देश में गरीबों की आवाज हैं.साजिशन जेल में बंद लालू यादव जी को आज पूरा देश याद कर रहा है.आज अगर लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर होते तो वैश्विक महामारी कोरोना में जो स्थिति गरीब - मजदूरों के साथ हुई वह नही होती.इसलिए राजद लालू यादव के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रही है.वही अभय भगत ने कहा कि जमीन से जुड़े नेता और गरीबो के हितैषी लालू यादव केंद्र की साजिश का शिकार है.इस मौके पर सैयद हैलाल असरफ, विपिन भगत, विजय यादव, सुरेंद्र यादव, गोपाल कुमार, मशीर खान, धर्मेंद्र पोद्दार, रागिब हुसैन, सचिन भगत सहित अन्य मौजूद थे.

गुरुवार, 11 जून 2020

सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, अनुमंडल प्रशासन ने कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर सेनीटाइज कर किया सील।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।@
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार से सटे वार्ड नंबर 12 में गुरुवार को एक कोरोना मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। जिसके कारण नगर क्षेत्र में निवास करने वाले नगरवासी में हड़कंप मचा हुआ है। नगर प्रशासन ने गुरुवार को वार्ड के उस परिसर को चारों तरफ से सील कर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वही उक्त वार्ड के कोरोना मरीज 23 साल की लड़की को सहरसा से पीपी किट पहने स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस से सहरसा ले जाया गया है। इससे पूर्व अग्निशाम दस्ता के गाड़ी के द्वारा संपूर्ण वार्ड के मोहल्ले को सेनीटाइज किया गया है।
मौके पर नगर पंचायत के ईओ कमलेश कुमार प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार, अनुमंडल के स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विकी, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण कुमार, हसनैन मौहसिन आदि ने पहुंचकर कंटेंटमेंट जोन की व्यवस्था मैं कार्य करते रहे। नप ईओ  एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन मैं सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी।
इस मोहल्ले के लोगों को बाहर निकलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। इसके लिए कंटेंटमेंट जोन के अंदर पहुंचने वाले तीन रास्ते को पूर्णता ब्रैकेटिंग कर दिया गया है। एवं पोस्टर लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मरीज के परिजन के घर वालों को रायपुर स्थित कस्तूरबा कन्या विद्यालय क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उन्होंने नगरवासी से अपील की है कि कंटेंटमेंट जोन में नहीं जाए। नगर में अनावश्यक चहल कदमी ना करें। किसी भी सूरत में अपने फेस पर मास्क लगाएं। हाथ धोएं या फिर सेनीटाइजर लगाएं।



दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...