शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक: कहा मतदाता प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं।

 सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।@


सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में तीसरे चरण के मतदान को लेकर शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एक समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने इस अवसर पर संपूर्ण विधानसभा में चुनावी व्यवस्था की तैयारी का आकलन कर निर्वाची पदाधिकारी सहित प्रखंड के अधिकारियों से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने चुनाव कार्य के लिए कृषि भवन, प्रखंड सहित, प्रखंड परिसर का भी निरीक्षण किया। ताकि चुनाव कार्य के लिए पर्याप्त एवं उपयुक्त भवन में कार्य किया जा सके। डीएम ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण चुनाव कार्य में लगाए गए अधिकारी एवं कर्मियों के लिए कोसी तटबंध के अंदर से लेकर बाहर के सुरक्षित मार्ग का भी चर्चा की गई। वही सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, रैम्प एवं बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल तक आम मतदाताओं को पहुंच पथ की भी जांच की जाए ताकि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में सुविधा हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी रखें। उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में कोसी दियारा में कम मतदान वाले केंद्रों को लक्षित कर स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाने पर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक-एक मतदाता के घर पहुंचे और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। यह भी प्रयास करें कि एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि माइक्रो मैनेजमेंट के गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करें वही विगत मतदान में 50% से कम मतदान प्रतिशत मतदान केंद्रों पर बीएलओ, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं शिक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं को टू डोर संपर्क करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोसी तटबंध के अंदर के इलाकों के मतदान केंद्र की जांच संबद्ध चुनाव अधिकारी करें। इस अवसर पर डीडीसी राजेश कुमार, सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, एएसडीएम अश्वनी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, सलखुआ के नीरज सिन्हा सीओ कृष्ण कुमार सिंह, श्याम किशोर यादव, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि सहित अन्य ने भाग लिया।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...