गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

मोहनपुर पंचायत में प्रतिभा सम्मान समारोह, मेधावी छात्र को दिया लैपटॉप, कहा प्रतिभा के धनी मेधावी छात्रों के जज्बे को सलाम: संजीव कुमार चौधरी जयसवाल

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के मध्य विद्यालय हरियों में गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी, मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार चौधरी जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, भाजपा नेता संजीव भगत, निर्धन चौधरी, राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक आनंद झा, नेटवाॅल के जिला सचिव राज किशोर गुप्ता, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद झा, मध्य विद्यालय हरियों शिक्षिका पुनीता कुमारी, उप मुखिया चंदन साह, पपलेस कुमार, सरपंच योगेन्द्र साह, कुंदन साह, कैलास सादा, मनीष यादव, राधे साह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया। 
मेधावी छात्र को लैपटॉप देकर सम्मानित करते मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार चौधरी जायसवाल।
इससे पूर्व अतिथियों ने गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात पश्चात स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं सकूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि मोहनपुर में प्रतिभा की कमी नहीं है। पंचायत के मुखिया के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है। वहीं सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा कि मोहनपुर के मुखिया की सोच को हम सलाम करते हैं। उन्होंने अपने पंचायत के मेधावी बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर उसे सम्मानित करने का काम किया है।
ऐसा ही कार्यक्रम अन्य पंचायत में भी होना चाहिए। वहीं भाजपा नेता संजीव भगत ने कहा कि ऐसे समारोह के आयोजन से बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। और उसमे आगे बढ़ने की लालसा जगती है।समारोह में मोहनपुर पंचायत के मेधावी छात्र छात्राओं, सफल युवा सहित बुजुर्ग लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार चौधरी जायसवाल के द्वारा पंचायत में टांपर छात्र प्रिन्स कुमार को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ छात्र घोषित करते हुए उसे लैपटॉप एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षा, खेल, समाजसेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को भी चादर, मोमेंट एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
मौके पर आयोजन मोहनपुर पंचायत के मुखिया ने कहा क मैं अपने मोहनपुर पंचायत के लिए समर्पित हूं। पंचायत के विकास के साथ-साथ हमने युवाओं के विकास एवं बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का भी काम करता रहा हूं। मुझे तब खुशी मिलती है जब मेरे पंचायत के युवा किसी सरकारी नौकरी में ओहदे पर जाते हैं। जब कोई पंचायत की छात्र-छात्राएं शिक्षा हो या खेल हो उसने टॉपर बनकर  शील्ड लाकर वे अपने घर परिवार सहित हमारे पंचायत का नाम रौशन करने का काम करते है। वैसे प्रतिभा संपन्न छात्र-छात्राओं एवं युवा के जज्बे को हम सलाम करते हैं। एवं उनके मेधावी प्रतिभा को बढ़ाने के लिए प्रत्येक साल प्रतिभा सम्मान का आयोजन होता आ रहा है। यह हमारे लिए खुशी की बात है। मौक़े पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित छात्र छात्रा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ।

गुरुवार, 9 मई 2024

विश्व प्रसिद्ध मां कामाख्या देवी के दर्शन के लिए प्रस्थान

 सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


जय मां के जयकारे के साथ गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों के दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था असम राज्य के विश्व प्रसिद्ध मां कामाख्या देवी के दर्शन के लिए सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ। मौके पर स्टेशन पर ग्रामीण श्रद्धालुओं को विदा करने आए थे। जत्था में भारतीय मानवाधिकार परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष, चंद्रमणि, डॉ उमेश भगत, मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जयसवाल, मनोज सिंह, रिंकू कुमार, अर्चनाचंद्रा, किरण कुमारी, मीना देवी, बेबी कुमारी, ललिता देवी, कृति कुमारी सहित अन्य दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था प्रस्थान किया है। इन लोगों ने बताया कि हमलोग पहली बार मां कामख्या के दरबार में हाजिरी लगाने जा रहे हैं। मुद्दत से हमलोगों की इच्छा मां के दर्शन करने की थी। आज पूरी होने जा रही है। इसके अलावा हमसभी इलाके के अन्य मंदिर सहित पर्यटन स्थल का भी भ्रमण किया जाना शामिल हैं।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...