मंगलवार, 22 सितंबर 2020

ऐलान: सिमरी बख्तियारपुर विद्युत विभाग, बुधवार को 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, इस दौरान चलेगा मुख्य बाजार एवं रानी बाग में अतिक्रमणक के खिलाफ बुलडोजर।

 सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।@


सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार सहित रानी बाग बाजार में वर्षों से जमे अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए बुधवार को तारीख मुकर्रर की गई है। इसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर विद्युत विभाग ने नगर पंचायत टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति बुधवार को बंद कर दिया जाएगा। ताकि अतिक्रमण खाली कराने में कोई व्यवधान नहीं हो सकें। विद्युत विभाग के जेई बृजेश कुमार ने बताया कि नगर प्रशासन के अनुरोध पर मुख्य बाजार सहित रानी बाग बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बुधवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इधर नगर पंचायत में ध्वनि विस्तारक यंत्र से  मुख्य बाजार सहित रानी बाग बाजार में व्यापक प्रचार प्रसार कर अतिक्रमण किए हुए नगर के लोगों से अपील की है, कि वह अतिक्रमित भूमि को स्वत: खाली कर दें। अन्यथा नगर प्रशासन बाध्य होकर स्वयं अतिक्रमिक भूमि खाली कराएगी। वहीं अतिक्रमण किए हुए लोगों से अतिक्रमण नप प्रशासन द्वारा तोड़ने की भरपाई राशि भी वसूल करेगी। इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने नगर पंचायत के ईओ कमलेश कुमार प्रसाद को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाता है। वही डीएसपी मृदुला कुमारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल सहित महिला पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। मालूम हो कि लंबे समय से नगर पंचायत के मुख्य बाजार एवं रानीहाट की सड़क अतिक्रमण का दंश झेल रहा है। जिसके कारण आमलोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वही सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण खाली कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

सहरसा वैश्य समाज ने दी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि, जिला अध्यक्ष मोहन साह ने कहा प्रणब दा देश के अनमोल रत्न।

सहरसा,@

भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं विद्वान राजनेता प्रणव मुखर्जी जी के निधन पर आज वैश्य समाज सहरसा के द्वारा मीर टोला स्थित वैश्य समाज के कार्यालय मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।श्रद्धांजलि सभा मे पुष्प अर्पित करते हुए वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन से राष्ट्रीय राजनीति और सामाजिक जीवन की अपूरणीय क्षति है। आज देश करोना के बाद अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहा है तब उनका जाना अत्यंत पीड़ादायक है।उनका अनुभव जन ज्ञान देश के लिए अनमोल था। भाजपा के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के राष्ट्रपति, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, वाणिज्य मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे थे। पांच दशक का लंबा बेदाग संसदीय जीवन, उसके बाद भी निरहंकारी व्यक्तित्व। इससे अधिक उपलब्धि किसी की झोली में नहीं है पार्षद संतोष मुगेंरी ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पाँच दशकों से भारतीय राजनीति व सार्वजनिक जीवन में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी जी का देहांत एक युग का अंत है। प्रणव दा ने अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ी है जो आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी होगी। इस श्रद्धांजलि सभा मे जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लड्डू, मीडिया प्रभारी नीरज राम उर्फ सोनू गुप्ता ,मनोज मिलन , मुन्ना गुप्ता ,रंजीत चौधरी , कुदंन साह ,रामनाथ साह , रूपेश साह , सुरेंद्र साह ,कुलदीप शर्मा , अजय प्रसाद , गौरीशंकर पोद्दार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रणव दा ने भारतीय राजनीति की छह दशकों तक सेवा की। उन्हें भारतीय राजनीति का एनसाइक्लोपीडिया भी कहा जाता था। वे दलीय राजनीति से ऊपर स्थान रखते थे। हर दल के लोग उन्हें समान रूप से आदर देते थे। वे भी तमाम नेताओं को सम्मान देते थे। बतौर राष्ट्रपति व एक बेहतरीन राजनेता के तौर पर यह देश इस भारत रत्न को हमेशा याद रखेगा भारतीय राजनीति के आधार स्तंभ में से एक के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर, वैश्य समाज सहरसा ने दी श्रद्धांजलि, जिला अध्यक्ष मोहन साह ने कहा प्रणब दा के मौत से देश को क्षति।

  1. सहरसा,@

  2. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते वैश्य समाज

  3. भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं विद्वान राजनेता प्रणवमुखर्जी जी के निधन पर आज वैश्य समाज सहरसा के द्वारा मीर टोला स्थित वैश्य समाज के कार्यालय मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।श्रद्धांजलि सभा मे पुष्प अर्पित करते हुए वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन से राष्ट्रीय राजनीति और सामाजिक जीवन की अपूरणीय क्षति है। आज देश करोना के बाद अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहा है तब उनका जाना अत्यंत पीड़ादायक है।उनका अनुभवजन्य ज्ञान देश के लिए अनमोल था। भाजपा के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के राष्ट्रपति, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, वाणिज्य मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे थे। पांच दशक का लंबा बेदाग संसदीय जीवन, उसके बाद भी निरहंकारी व्यक्तित्व। इससे अधिक उपलब्धि किसी की झोली में नहीं है। फिर भी सहज, सरल, पढ़ने-लिखने और जानने की उत्सुकता। यह सबके लिए प्रेरणादायी है। वार्ड पार्षद संतोष मुगेंरी ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पाँच दशकों से भारतीय राजनीति व सार्वजनिक जीवन में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी जी का देहांत एक युग का अंत है। प्रणव दा ने अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ी है जो आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी होगी। इस श्रद्धांजलि सभा मे जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लड्डू , मीडिया प्रभारी नीरज राम उर्फ सोनू गुप्ता ,मनोज मिलन , मुन्ना गुप्ता ,रंजीत चौधरी , कुदंन साह ,रामनाथ साह , रूपेश साह , सुरेंद्र साह ,कुलदीप शर्मा , अजय प्रसाद , गौरीशंकर पोद्दार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रणव दा ने भारतीय राजनीति की छह दशकों तक सेवा की। उन्हें भारतीय राजनीति का एनसाइक्लोपीडिया भी कहा जाता था। वे दलीय राजनीति से ऊपर स्थान रखते थे। हर दल के लोग उन्हें समान रूप से आदर देते थे। वे भी तमाम नेताओं को सम्मान देते थे। बतौर राष्ट्रपति व एक बेहतरीन राजनेता के तौर पर यह देश इस भारत रत्न को हमेशा याद रखेगा। भारतीय राजनीति के आधार स्तंभ में से एक के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे।

सिमरी बख्तियारपुर काली मंदिर परिसर में मनाया गया, बलभद्र पूजा

सिमरी बख्तियारपुर,(सहरसा)।

सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री बलभद्र पूजन समारोह का आयोजन किया गया। लांक डाउन के कारण इस बार प्रतिमा नहीं बनाईं गयी है। सादगी पूर्वक एवं सोशल डिस्टेंस के दायरें में पूजा पाठ किया गया। ब्याहुत कलवार समाज के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में महिलाओं एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना विधि विधान से की। आरती पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि बलभद्र भगवान हल के माध्यम से पूरे विश्व को अन्न देकर समाज का पालन पोषण करते हैं। उसी तरह अपने समाज के लोगों के साथ साथ समाज के अन्य सभी लोगों की भलाई के लिए भी काम करना चाहिए। पूजन कार्य पुरोहित रूद्रानंद ठाकुर के सानिध्य में मनीष कुमार एवं खुशबू देवी के द्वारा पूजा पाठ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, चंद्रमणि भगत, संजीव भगत, नीलम भगत, खुशीलाल भगत, बिंदेश्वरी भगत सहित समिति सदस्य वीरेंद्र भगत, विवेक भगत, रवि कुमार, रिंकू भगत, संजय भगत, अकाश भगत, सन्नी राज, विशाल कुमार ओम बाबू आदि थे।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...