सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।@
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार सहित रानी बाग बाजार में वर्षों से जमे अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए बुधवार को तारीख मुकर्रर की गई है। इसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर विद्युत विभाग ने नगर पंचायत टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति बुधवार को बंद कर दिया जाएगा। ताकि अतिक्रमण खाली कराने में कोई व्यवधान नहीं हो सकें। विद्युत विभाग के जेई बृजेश कुमार ने बताया कि नगर प्रशासन के अनुरोध पर मुख्य बाजार सहित रानी बाग बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बुधवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इधर नगर पंचायत में ध्वनि विस्तारक यंत्र से मुख्य बाजार सहित रानी बाग बाजार में व्यापक प्रचार प्रसार कर अतिक्रमण किए हुए नगर के लोगों से अपील की है, कि वह अतिक्रमित भूमि को स्वत: खाली कर दें। अन्यथा नगर प्रशासन बाध्य होकर स्वयं अतिक्रमिक भूमि खाली कराएगी। वहीं अतिक्रमण किए हुए लोगों से अतिक्रमण नप प्रशासन द्वारा तोड़ने की भरपाई राशि भी वसूल करेगी। इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने नगर पंचायत के ईओ कमलेश कुमार प्रसाद को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाता है। वही डीएसपी मृदुला कुमारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल सहित महिला पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। मालूम हो कि लंबे समय से नगर पंचायत के मुख्य बाजार एवं रानीहाट की सड़क अतिक्रमण का दंश झेल रहा है। जिसके कारण आमलोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वही सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण खाली कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।