बुधवार, 15 जून 2022

सहरसा - अमृतसर के बीच चलाईं जाएंगी विशेष गाड़ी

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।


रेलवे प्रशासन ने सहरसा स्टेशन पर पंजाब  प्रांत की ओर जाने वाले यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सहरसा - अमृतसर के बीच एक तरफा विशेष गाड़ी चलाये जाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी दिनांक 16.06.2022 को सहरसा से 08.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा सिमरी बख्तियारपुर (09.01/09.03), कोपरिया (09.11/09.13), मानसी (10.03/10.05), खगड़िया (10.15/10.17), लखमीनिया (10.34/10.36), बेगुसराय (10.54/10.56), बरौनी (11.25/11.35), बछवाड़ा, विद्यापतिधाम, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, भटनी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैन्ट, राजपुरा, सरहिन्द, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर सिटी होते हुए 17.00 बजे अमृतसर पहुँचेगी। इस गाड़ी में 22 सामान्य श्रेणी तथा 02 एसएलआर सहित 24 कोचों का समायोजन होगा। इस गाड़ी में यात्रा हेतु कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

सोमवार, 13 जून 2022

प्रखंड जनता दल (यू०) कार्यकारिणी कमिटी की समीक्षात्मक बैठक

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।


सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रायपुरा स्कूल के परिसर में सोमवार को प्रखंड जनता दल (यू०) कार्यकारिणी कमिटी की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हो गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया सहित जिले के कई वरीय नेताओं ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा जिस प्रकार सबके सहयोग से बिहार आगे बढ़ रहा है। ठीक उसी प्रकार हम सभी को एक साथ मिलकर संगठन को आगे बढाना हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वच्छ छवि हमलोगों की पूंजी हैं। इसलिए कोई ऐसा काम नहीं करें कि हमारा सर शर्म से झुक जाये। इसलिए गांव में जायें एवं मुख्यमंत्री द्वारा सबके लिए किये गए विकास कार्य को बतायें तथा संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। वरीय नेता राजकुमार साह ने कहा नीतीश कुमार कभी भी किसी की अधिनता स्वीकार नहीं किए हैं। न व्यक्ति की और न सत्ता की। वे सदा जनता के साथ खड़े रहे हैं। जनता का पक्ष ही उनका पक्ष रहा है, जनता का दु:ख दर्द उनका प्रमुख सरोकार रहा है। इसलिए उनके हाथों को हम सब मजबूती दें। मानवेंद्र ठाकूर ने कहा बुथ पर जीत से ही हम समाज को रोशन कर सकते हैं। मोहिउद्दीन राइन ने कहा नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के सच्चे रहनूमा हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज में सद्भावना बनाये रखा है। हम सब उनके मन के भावना को ऊँचाई दें। देवेन्द्र देव ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की पूंजी होती है। मौके पर जगधर यादव, नोमान खाँ, राजेश कुमार, कृतनारायण सिंह, रणजीत यादव, शिवनारायण राय, मानिक लाल शर्मा, उदय कुमार, महानन्द कुमार, प्रताप नारायण सिंह, मनोज सिंह, रविनदर सिह, विभूति, सुजीत मेहता, सिकंदर साह, कपलेश्वरी सादा, जोगिंदर सादा, पवन कुमार,  रामजीवन प्रसाद सिंह सहित अन्य कार्यकताओं ने भाग लिया।

बुधवार, 1 जून 2022

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के बाबा कारु खिरहरी परिसर में मंगलवार छठ घाट निर्माण एवं प्रधान मंत्री आवास योजनाओं का निरीक्षण सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा छठ घाट की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने मौके पर आवास योजना की अधतन जानकारी ली, एवं आवास सहायक से भी पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत में सभी आवास योजना के लाभूक ससमय अपना भवन निर्माण कार्य पूरा करें। वहीं मोहनपुर मुखिया ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से अपने पंचायत में निर्धारित आवास लक्ष्य से कुछ अतिरिक्त लक्ष्य की मांग करते हुए एक आवेदन बीडीओ एवं उप बिकास आयुक्त को भी दिया ताकि अपने पंचायत में जिनका भी सूची में नाम हो उन्हें जल्द से जल्द आवास का लाभ प्राप्त हो। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने पंचायत विकास को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...