बुधवार, 1 जून 2022

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के बाबा कारु खिरहरी परिसर में मंगलवार छठ घाट निर्माण एवं प्रधान मंत्री आवास योजनाओं का निरीक्षण सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा छठ घाट की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने मौके पर आवास योजना की अधतन जानकारी ली, एवं आवास सहायक से भी पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत में सभी आवास योजना के लाभूक ससमय अपना भवन निर्माण कार्य पूरा करें। वहीं मोहनपुर मुखिया ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से अपने पंचायत में निर्धारित आवास लक्ष्य से कुछ अतिरिक्त लक्ष्य की मांग करते हुए एक आवेदन बीडीओ एवं उप बिकास आयुक्त को भी दिया ताकि अपने पंचायत में जिनका भी सूची में नाम हो उन्हें जल्द से जल्द आवास का लाभ प्राप्त हो। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने पंचायत विकास को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...