सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के हटिया गाछी काली मंदिर में बुधवार को काली मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस काली स्थान में उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा भव्य काली मां सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है। मंगलवार की मध्य रात काली मैया का पुरोहित के द्वारा भव्य पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को पूजा के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। रात में भजन संध्या का आयोजन किया गया। संध्या में काली मैया की भव्य आरती ढ़ाक बजा कर की गई।
काली पूजा को लेकर गुरुवार एवं शुक्रवार को दो दिवसीय भव्य मैया जागरण, आरती, महा प्रसाद, भंडारा का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय मैया जागरण कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकारों का जमघट लगेगा। मुंबई की वैष्णवी, कोलकाता की विशाल ओझा, झारखंड धनबाद की दीपिका ओझा, धैला डांसर बासुकीनाथ, झारखंड की धीरज एवं दिल्ली के प्रसिद्ध भास्कर जी ग्रुप के नृत्य नाटिका एवं कोलकाता के शप्पू जी इंस्ट्रुमेंटल सॉन्ग पर मैया जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं सार्वजनिक बाबा सिंघेश्वर नाथ मंदिर गुलाब बाग धाम की स्थापना एवं भव्य भक्ति में कार्यक्रम भी स्टेज के रूपहले पर्दे पर दिखाया जाएगा।
मां काली पूजा मेला समिति के मुख्य आयोजक एवं जजमान सुरेंद्र भगत, श्रवन भगत, विजय गुप्ता, डॉ आनंद भगत, डॉ उमेश भगत, ललन भगत, मिथिलेश भगत, प्रेम भगत, सोनी, निकिता, प्रियंका, निभा, मौसम, आंचल, निधि, काजल, सुभाष, पंकज भगत, डेरिंग मोनू, सचिन, राहुल, पल्लवी, सुभाष, नितेश, राजेश, जितेश, रंजीत, गुलशन, सनी, ओम, हिमांशु, सागर, अमर, दिवाकर, सोनू, हर्ष, अमित हरिनंदन, सोनू, रिकी, राज, मिस्टर, प्रिंस, बुद्ध आदि जिम्मेदार सदस्य कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रहे। वही सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत के पहाड़पुर मुख्य बाजार में भी काली पूजा का भव्य मेला लगाया गया है।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के हटिया गाछी काली मंदिर में बुधवार को काली मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस काली स्थान में उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा भव्य काली मां सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है। मंगलवार की मध्य रात काली मैया का पुरोहित के द्वारा भव्य पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को पूजा के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। रात में भजन संध्या का आयोजन किया गया। संध्या में काली मैया की भव्य आरती ढ़ाक बजा कर की गई।
काली पूजा को लेकर गुरुवार एवं शुक्रवार को दो दिवसीय भव्य मैया जागरण, आरती, महा प्रसाद, भंडारा का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय मैया जागरण कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकारों का जमघट लगेगा। मुंबई की वैष्णवी, कोलकाता की विशाल ओझा, झारखंड धनबाद की दीपिका ओझा, धैला डांसर बासुकीनाथ, झारखंड की धीरज एवं दिल्ली के प्रसिद्ध भास्कर जी ग्रुप के नृत्य नाटिका एवं कोलकाता के शप्पू जी इंस्ट्रुमेंटल सॉन्ग पर मैया जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं सार्वजनिक बाबा सिंघेश्वर नाथ मंदिर गुलाब बाग धाम की स्थापना एवं भव्य भक्ति में कार्यक्रम भी स्टेज के रूपहले पर्दे पर दिखाया जाएगा।
मां काली पूजा मेला समिति के मुख्य आयोजक एवं जजमान सुरेंद्र भगत, श्रवन भगत, विजय गुप्ता, डॉ आनंद भगत, डॉ उमेश भगत, ललन भगत, मिथिलेश भगत, प्रेम भगत, सोनी, निकिता, प्रियंका, निभा, मौसम, आंचल, निधि, काजल, सुभाष, पंकज भगत, डेरिंग मोनू, सचिन, राहुल, पल्लवी, सुभाष, नितेश, राजेश, जितेश, रंजीत, गुलशन, सनी, ओम, हिमांशु, सागर, अमर, दिवाकर, सोनू, हर्ष, अमित हरिनंदन, सोनू, रिकी, राज, मिस्टर, प्रिंस, बुद्ध आदि जिम्मेदार सदस्य कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रहे। वही सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत के पहाड़पुर मुख्य बाजार में भी काली पूजा का भव्य मेला लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें