बुधवार, 26 दिसंबर 2018

अनुमंडल के मुबारकपुर गांव में निसहाय एवं गरीबों के बीच सफायर हाईवे स्कूल के तत्वाधान में बांटे गए कंबल...

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
अनुमंडल के सफाईर हाईवे स्कूल पहाड़पुर के सौजन्य से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड, बनमा इटहरी प्रखंड एवं सलखुआ प्रखंड के विभिन्न गांवों के दो सो बीस गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण समारोह  का आयोजन मुबारकपुर मे किया गया। कम्बल वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि अरविंद कुमार एसडीओ, सलखुआ थाना के दारोगा पतरिंग पासवान, बख्तियारपुर थाना के दारोगा मो. निजामउद्दीन, मुखिया मिथिलेश विजय एवं प्रसून सिंह मौजूद थे।
कम्बल वितरण समारोह के कमेटीगण सफाईर हाईवे स्कूल के निदेशक मो. नाजिम अनवर, दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष  सह  प्रोपराइटर अल सदफ टायर ट्रेडिंग दुबई कौसर अशरफ, बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश सीनियर नेता चाँद मंजर इमाम, पूर्व मुखिया खुर्शीद आलम एवं गुलाम मो. कौसर ने सभी तीनों प्रखंडों के दो सो बीस गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया।
जिन गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया है। आशा देवी, अंजरी खातुन, सिया राम, भीखो, प्रमीला देवी,कारी, मसोमात रजिया, फोकन यादव, मोहम्मद, मो. सजीम, सकलदेव, भरनी देवी, शोभा देवी, मुसो,गुलो सादा, मरजीना खातुन, रबीना, आमना खातुन सहित दो सो बीस कम्बल वितरण किया गया है।
मौके पर सौहेल खान, मो. हसनैन, ताज अली, मशीर आलम, फोजेल आलम, अली इमाम, अफरोज आलम, मुरारी सिंह, वसी आलम, अब्दुल बासित, मो. हम्माद, मो. सुफियान, राफे आलम, नासिर अहमद, मो. नियाज, मेहंदी हसन, मो. अफजल, सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दुबई के कौसर अशरफ का सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर किया स्वागत।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रोपराइटर अल सदफ टायर ट्रेडिंग दुबई , कौसर अशरफ जो दुबई से भारत पहुंचने के सीधे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर पहुंचते ही बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश सीनियर नेता चाँद मंजर इमाम के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कौसर अशरफ को फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया है।
स्टेशन परिसर में कार्यकर्ताओं की लम्बी भीड़ जुट गए।
ज्ञात हो कि कौसर अशरफ सलखुआ प्रखंड के मोबारकपुर निवासी हैं। बहुत ही नेक दिल इंसान है, जो समाज के सभी वर्गों के चहेते हैं। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश सीनियर नेता चाँद मंजर इमाम, सोहेल खान, मो. हम्माद , पिंटु यादव, रमेश सिंह, हसनैन जहीर, अब्दुल बासित, अबु राफे, मो. फोजेल अशरफ, मो.अफजल, नियाज अहमद, चंदन कुमार, राजेश पासवान, मो. ख़ालिद, गुलरेज आलम, मो. जौहर, किशौर कुमार सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

रविवार, 23 दिसंबर 2018

वैश्य समाज सहरसा ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 116 वीं जयंती समारोह, कहा चौधरी चरण सिंह देश के किसानों के नेता थेः जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह

सहरसा @.....
वैश्य समाज सहरसा के तत्वावधान मे रविवार को मीर टोला स्थित कार्यालय मे भारत के सातवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 116 वा जंयती समारोह पूर्वक किसान दिवस के रूप मे मनाया गया ।
इस जंयती समारोह का अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सिर्फ़ एक राजनीतिज्ञ ही नहीं बल्कि किसानों के मसीहा थें। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पार्टी के अध्यक्ष के साथ भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं देश के लिए एक विचारधारा थें। चरण सिंह जी की राजनीति में कोई दुराव या कोई कपट नहीं था, बल्कि उन्हें जो अच्छा लगता था, उसे अच्छा कहते थे, उन्हें जो बुरा लगता था, उसे कहने में कोई गुरेज़ भी नहीं करते थे। उनके आदर्शों से आज भी सीख लेने की आवश्यकता है। वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने कहा कि उनका बहुत रौबीला व्यक्तित्व होता था, जिनके सामने लोगों की बोलने की हिम्मत नहीं पड़ती थी। रालोसपा जिला अध्यक्ष चंदन बगाची ने कहा कि अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान चरण सिंह भारतीय किसानों की दशा सुधारना चाहते थे। इसके लिए कई पॉलिसीज भी लाए। इसकी बड़ी वजह यह थी कि वह खुद भी किसान परिवार से थेंं। किसानों की समस्या को अच्छी तरह समझ सकते थे।
वैश्य समाज के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव ने कहा कि हम सबको पता है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसका मतलब है कि यहां की जनसंख्या का एक बड़ा भाग कृषि पर निर्भर है। किसानों की वजह से हमारे खाने की व्यवस्था होती है। लिहाजा उनकी मेहनत के सम्मान के लिए एक दिन तो बनता है। आज का दिन यानी 23 दिसंबर उन्हीं किसानों को समर्पित है, जो भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी भी कहे जाते हैं।
संचालन कर रहे जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि आज सोचनीय विषय है, कि आजादी के इतनो दिनों के बाद भी देश की राजनीति किसान पर ही केन्द्रति रहा लेकिन आज तक किसान सिर्फ कर्ज माफी तक रह गया है। इस जंयती समारोह मे वार्ड पार्षद अरूण निराला, बैजनाथ चौधरी, संतोष कुमार मुगेरी, पूर्व पार्षद कामेश साह, पैक्स अध्यक्ष हरेराम साह, सुरेंद्र साह, कृष्ण मोहन चौधरी, नीरज गुप्ता, दिलीप साह, विमल साह, पंकज भगत, शशि सोनी, नीरज राम, शाक्ति गुप्ता,सत्यनारायण साह, सुनील साह, अभिनंदन कुमार, संतोष कुमार लड्डू, देवनरायण चौधरी, रामनाथ साह, मुन्ना भगत, राजेंद्र भगत, लालबहादुर साह, किशोर साह शांति साह, सिकंदर साह, दिनेश साह, रुपेश साह, किशोर साह, केदार साह, जनार्दन साह आदि शामिल थें 

शनिवार, 22 दिसंबर 2018

कोसी का लालः कौशर अशरफ दिल्ली की राजनीति से लेकर दुबई के ट्रेडिंग कंपनी तक अपनी नवोदित प्रतिभा का फहरा रहा परचम....

(सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा
गामी 23 दिसम्बर रबिवार को नवोदित प्रतिभा की धनी, कोसी के लाल कौसर अशरफ दुबई से भारत पहुंच रहे है। मेहमान कौसर अशरफ  (प्रोपराइटर, गोल्डेन अल सदफ टायर ट्रेडिंग) दुबई के पद पर कार्यरत हैं। श्री कौसर अशरफ साहेब विगत बीस वर्षों से दुबई में अपनी कड़ी मेहनत एवं प्रतिभा की बदौलत ट्रेडिंग का कारोबार चला रहे हैं है। कोसी के लाल सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सलखुआ थाना के मोबारकपुर गांव के निवासी हैं। दारूल उलूम देवबंद उत्तर प्रदेश से आलीम की शिक्षा प्राप्त कर चुके, है। वर्ष 2005 में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सक्रिय भूमिका में रहने के कारण कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर भी मनोनीत किया। जहां उन्होंने कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी की मजबूती के लिए संगठनात्मक काम  को अंजाम देकर सफलतापूर्वक राजनीति से जुड़े रहे है। 
कौसर अशरफ साहब सदैव समाज की शोषित, पीड़ित, एवं गरीबों के आवाज बने एवं निस्वार्थ उनकी मदद के लिए कार्य करते रहे हैं। इसलिए सभी मजहब के लोगों के चहेते रहे हैं। दुबई में रहने के बावजूद भी वे अपने वतन के बच्चों के शिक्षा के लिए एक खास जज्बा रखते हैं। दुबई में रहने के बावजूद भी सफायर हाईवे स्कूल में सेक्रेटरी का पद के माध्यम से शिक्षा का अलख बखूबी निभा रहे हैं। भारत एवं अपने गांव कोसी की मिट्टी सलखुआ प्रखंड के मोबारखपुर लौटने पर उनके चहेते कौसर अशरफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इधर बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश सीनियर नेता चाँद मंजर इमाम ने जानकारी देते हुए कहा कि विदेशी मेहमान कौसर अशरफ के स्वागत की सारी तैयारी कर ली गई है ।

सोमवार, 10 दिसंबर 2018

समाजवादी राजनीति के पुरोधा स्वर्गीय शंकर प्रसाद टेकरीवाल का जयंती समारोह संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया, वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय शंकर प्रसाद टेकरीवाल ने वैश्य समाज को एक नई दिशा दी.....

सहरसा (प्रतिनिधि)-
  जिले के गांधी पथ स्थित तैलिक साहु वैश्य भवन में सोमवार को वैश्य समाज के द्वारा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वैश्य समाज के पुरोधा स्व. शंकर प्रसाद टेकरीवाल के 89 वां जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी।
जयंती समारोह में उपस्थित वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यर्पण एवं पुष्पांजलि अर्जित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी वक्ताओं ने एक स्वर से वैश्य समाज के उत्थान एवं आपसी एकजुटता का संकल्प लिया। वैश्य समाज सहरसा के जिलाअध्यक्ष मोहन प्रसाद साह की अध्यक्षता एवं प्रवक्ता राजीव रंजन साह के संचालन में चली जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि स्व. टेकरीवाल की राजनीतिक यात्रा जनसंघ से शुरू होकर समाजवादी विचार पर आकर स्थिर हो गया था। उनकी नजर में वैश्य समाज सहित सभी जातियों के प्रति एकरूपता एवं समानता का भाव रखते थे इसलिए एक सफल राज्य स्तरीय राजनीतिज्ञ थे।
उन्होंने कहा कि उनके आदर्श  एवं विचार से आज भी वैश्य समाज के लिए आदरणीय है। अतः यह समाज उनके नेक कार्य के पद चिन्हों पर चले। इस अवसर जदयू नेता सह वैश्य समाज के उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव ने कहा कि स्व. टेकरीवाल व उनके पुरखों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। खासकर शिक्षा के क्षेत्र मे उनके किए गए कार्य को आने वाली जितनी भी पीढी याद रखेगी।
वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने कहा कि अपने पूर्वजों व महापुरूषों की जयंती हम सबों को आपसी एकजुटता और सामाजिक विकास की प्रेरणा प्रदान करती है।
इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, कृष्ण मोहन चौधरी, जिला महामंत्री संजय कुमार, युवाध्यक्ष अजित कुमार अजय, मीडिया प्रभारी नीरज राम, फुलेश्वर साह, रंजीत बबलू, रंजीत चौधरी, मनोज मिलन, देव नारायण चौधरी, अरूण जायसवाल, शांति प्रसाद साह, भैरव साह, सत्यनारायण साह, रूपेश कुमार, रामनाथ साह, किशोर साह, सुनील सूर्या, बिनोद साह, उपेन्द्र नारायण गुप्ता, पुलकित साह, राजेन्द्र प्रसाद साह, इंदु साह, दिनेश साह एवं आलोक कुमार, सुरेंद्र साह , रोशन कुमार, अरिवंद साह ,अनुरूदध साह , आदि ने भी संबोधित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।  जबकि धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि वैश्य समाज के युवाओं को सामाजिक कायों में बढ-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आपसी मनभेद को भूला देना चाहिए।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...