सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
अनुमंडल के सफाईर हाईवे स्कूल पहाड़पुर के सौजन्य से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड, बनमा इटहरी प्रखंड एवं सलखुआ प्रखंड के विभिन्न गांवों के दो सो बीस गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण समारोह का आयोजन मुबारकपुर मे किया गया। कम्बल वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि अरविंद कुमार एसडीओ, सलखुआ थाना के दारोगा पतरिंग पासवान, बख्तियारपुर थाना के दारोगा मो. निजामउद्दीन, मुखिया मिथिलेश विजय एवं प्रसून सिंह मौजूद थे।
कम्बल वितरण समारोह के कमेटीगण सफाईर हाईवे स्कूल के निदेशक मो. नाजिम अनवर, दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रोपराइटर अल सदफ टायर ट्रेडिंग दुबई कौसर अशरफ, बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश सीनियर नेता चाँद मंजर इमाम, पूर्व मुखिया खुर्शीद आलम एवं गुलाम मो. कौसर ने सभी तीनों प्रखंडों के दो सो बीस गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया।
जिन गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया है। आशा देवी, अंजरी खातुन, सिया राम, भीखो, प्रमीला देवी,कारी, मसोमात रजिया, फोकन यादव, मोहम्मद, मो. सजीम, सकलदेव, भरनी देवी, शोभा देवी, मुसो,गुलो सादा, मरजीना खातुन, रबीना, आमना खातुन सहित दो सो बीस कम्बल वितरण किया गया है।
मौके पर सौहेल खान, मो. हसनैन, ताज अली, मशीर आलम, फोजेल आलम, अली इमाम, अफरोज आलम, मुरारी सिंह, वसी आलम, अब्दुल बासित, मो. हम्माद, मो. सुफियान, राफे आलम, नासिर अहमद, मो. नियाज, मेहंदी हसन, मो. अफजल, सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अनुमंडल के सफाईर हाईवे स्कूल पहाड़पुर के सौजन्य से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड, बनमा इटहरी प्रखंड एवं सलखुआ प्रखंड के विभिन्न गांवों के दो सो बीस गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण समारोह का आयोजन मुबारकपुर मे किया गया। कम्बल वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि अरविंद कुमार एसडीओ, सलखुआ थाना के दारोगा पतरिंग पासवान, बख्तियारपुर थाना के दारोगा मो. निजामउद्दीन, मुखिया मिथिलेश विजय एवं प्रसून सिंह मौजूद थे।
कम्बल वितरण समारोह के कमेटीगण सफाईर हाईवे स्कूल के निदेशक मो. नाजिम अनवर, दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रोपराइटर अल सदफ टायर ट्रेडिंग दुबई कौसर अशरफ, बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश सीनियर नेता चाँद मंजर इमाम, पूर्व मुखिया खुर्शीद आलम एवं गुलाम मो. कौसर ने सभी तीनों प्रखंडों के दो सो बीस गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया।
जिन गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया है। आशा देवी, अंजरी खातुन, सिया राम, भीखो, प्रमीला देवी,कारी, मसोमात रजिया, फोकन यादव, मोहम्मद, मो. सजीम, सकलदेव, भरनी देवी, शोभा देवी, मुसो,गुलो सादा, मरजीना खातुन, रबीना, आमना खातुन सहित दो सो बीस कम्बल वितरण किया गया है।
मौके पर सौहेल खान, मो. हसनैन, ताज अली, मशीर आलम, फोजेल आलम, अली इमाम, अफरोज आलम, मुरारी सिंह, वसी आलम, अब्दुल बासित, मो. हम्माद, मो. सुफियान, राफे आलम, नासिर अहमद, मो. नियाज, मेहंदी हसन, मो. अफजल, सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।