बुधवार, 30 जनवरी 2019

वैश्य समाज ने मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथिः सत्य एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधीः अध्यक्ष मोहन साह।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत डाक बंगला चौराहे स्थित एक स्कूल के सभागार में वैश्य नेता संजीव भगत के अध्यक्षता मे राष्टपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसरपर
पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि गांधी जी आज भी प्रासंगिक  हैं। आप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को केवल उनके स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान के लिए याद नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मानवता के लिए जो संदेश दिया है, वह अद्भुत है। महात्मा गांधी ने विश्व की तमाम समस्याओं के हल का मार्ग सुझाया है। सत्य व अहिंसा का ऐसा मार्ग उन्होंने प्रदर्शित किया है, जिस पर चलकर हम किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि आपके सामने चाहे कोई भी मुसीबत क्यों न आ जाए, आप सत्य के मार्ग को कभी भी नहीं छोड़िए। सफलता आपके कदमों में होगी। महात्मा गांधी ने सत्य को आधार बनाकर जिस सत्याग्रह की शुरुआत की, उसने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। वैश्य समाज सहरसा के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को अपनाकर यह प्रण लें कि सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। हमें इस विषय में गंभीरता के साथ सोचने की जरूरत है।
वैश्य समाज के जिला उपाध्यक्ष विजय गुप्ता एवं जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि आज के महौल मे गांधी जी की प्रसांगिकता और अधिक बढ गई है ,गांधी जी के विचारों पर चल के ही देश को एकसुत्र मे पिरोकर रखा जा सकता है ।अध्यक्षता कर रहे संजीव भगत ने कहा कि गांधी जी एक व्यक्ति नही एक विचारधारा थे ।
इस वैश्य समाज के द्वारा आयोजित पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर 15 सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया।
जिसका संयोजक व्यवसायी वीरेंद्र भगत को बनाया गया। वही कमलेश्वरी भगत, संजीव भगत, श्रीकांत पौदार, खुशीलाल पौदार , खगेस कुमार, अरविंद भगत , रीतू राज, विपीन कुमार, सोनू कुमार, रौशन राज बादशाहा, रितेश वीर, चंदन कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार को बनाया गया ।

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

काउंटडाउन स्टार्ट : हो जाइये तैयार, कुछ घंटो बाद दौड़ेगा सिमरी !

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में 26 जनवरी को लेकर सद्भावना साइकिल यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सद्भावना साइकिल यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्पीकर बिहार विधानसभा के उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर यादव, सहरसा के विधायक अरुण यादव शिरकत करेंगे। सद्भावना साइकिल यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भव्य मंच एवं दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए हैं। सद्भावना साइकिल रैली यात्रा पथ के विभिन्न चौक चौराहे पर सामाजिक संगठनों द्वारा साइकिल यात्री को पेयजल, शरबत, ड्राई फ्रूट आदि की व्यवस्था की गई है।
शुक्रवार को सद्भावना साइकिल यात्रा के आकर्षण एवं देश भक्ति जज्बे की निगेवाही ड्रोन कैमरा करेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एलसीडी प्रोजेक्टर लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम उत्सव को वीडियो कैमरे कैद करेगी। कार्यक्रम की समीक्षा को  लेकर उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के मैदान में दस्तक के संयोजक रितेश रंजन ने कहा की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर  एक ही ड्रेस एवं तिरंगे झंडे को लेकर  छात्र-छात्राएं हजारों की संख्या में राष्ट्रीय नारे एवं राष्ट्रीय गाने के धुन पर चलेंगे। अंतः उस जोश एवं जज्बे का गवाह बनने के लिए एवं युवाओं के हौसला अफजाई के लिए अधिक से अधिक संख्या में उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचने की अपील नागरिकों से की है। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को विभिन्न विभागों के गठित टीम की समीक्षा भी की गयी।
वही इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को टी-शर्ट, तिरंगा झंडा, पेयजल की व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ताकि साइकिल यात्रा कर रहे, प्रतिभागियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। सद्भावना साइकिल यात्रा शनिवार को सुबह 11:00 बजे उच्च विद्यालय मैदान सिमरी बख्तियारपुर से शुरू होकर विभिन्न नगर पंचायत के मार्ग होते हुए, पुनः उच्च विद्यालय मैदान में समाप्त होगा। 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम को लेकर दस्तक के अध्यक्ष सुमित गुप्ता, प्रमोद भगत, श्रवण भगत निर्मल ठाकुर बबलू गुप्ता, अशोक भगत, डेयरिग मोनू, पंकज भगत, मुस्तकीम एवं निर्दोष यादव आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता को लेकर सक्रिय बने हुए हैं। इधर कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने विधि व्यवस्था की चाक-चौबंद की व्यवस्था की है। चौक चौराहे पर पुलिस बल रहेंगे। सद्भावना साइकिल  यात्रा में सबसे आगे पुलिस जवान को भी लगाया गया है।

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

सिमरी बख्तियारपुर में 26 जनवरी को होगा फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट अधिकारी एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच रोचक मुकाबला।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय वैस्म में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अरविंद कुमार ने किया। इस बैठक में एसडीओ ने कहा कि मुख्य अनुमंडलीय समारोह अनुमंडल कार्यालय परिसर में होगा। जहां झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एसडीओ कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस, अधिवक्ता संघ, बख्तियारपुर थाना, अनुमंडलीय अस्पताल, विकलांग कल्याण समिति सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु अन्य बिंदुओं पर अधिकारीयो को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के पीछे स्थित मैदान में अधिकारी एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसके लिए कप्तान के रूप में अधिकारी एकादश की तरफ से खुद अनुमंडल एसडीओ होंगे एवं नागरिक एकादश एक कप्तान के रूप में शक्ति नंदन भारती प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता एवं उपविजेता टीम  को पारितोषिक वितरण किया जाएगा। दोनों तरफ से 15 ,15 खिलाड़ियों का चयन कर सूची समर्पित किया जाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने बैठक में अपने अपने प्रस्ताव को भी रखा। वहीं सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत की ओर से नगर की सफाई के साथ फैंसी मैच मैदान की सफाई किए जाने पर भी बल दिया गया। बैठक में रजिस्ट्रार नवनीत कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजीत कुमार, सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ मनोज कुमार, जिला पार्षद ओम प्रकाश नारायण, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया ललन कुमार, राजकुमार चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, अधिवक्ता किशोरी प्रसाद केसरी, महेंद्र नारायण प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवचंद्र यादव, आफताब आलम, परमानंद गुप्ता, उदय कुमार आदि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

बुधवार, 23 जनवरी 2019

*आज गुरुवार को भी बंद रहेगी बिजली*


सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार क्षेत्र में गुरुवार को 10:00 बजे सुबह से लेकर 5:00 बजे शाम तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। सिमरी बख्तियारपुर विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के एसडीईओ आलोक कुमार रंजन ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्गा स्थान से लेकर जासो ट्रांसफार्मर तक एलटी वायर को बदलने का काम पूरा नहीं हुआ है जिसको लेकर टाउन फिडर को बंद किया गया है। असुविधा के लिए खेद है।

*सहरसा से मुंबई के लिए चलेगी ट्रेन, पटना बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को सहरसा तक किया गया एक्सटेंड*

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।


पटना से बांद्रा के बीच चलने वाली हमसफर ट्रेन अब समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा से चलेगी। रेल मंत्री ने किया ट्रेन का मार्ग विस्तार कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों में खुशी। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने 22 ट्रेनों को एक्सटेंड करने का फैसला किया है। यात्रियों के सुविधाओ को देखते हुए एक्सपेरिमेंट के आधार पर इन ट्रेनों को बढ़ाया गया है। कई हमसफर एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों को एक्सटेंड किया जा रहा है। बांद्रा से पटना आने वाली 22913/22914 पटना आने के बाद बहुत देर खड़ी रहती थी। लंबे समय से सहरसा से लंबी दूरी की ट्रेन की मांग की जा रही थी। रेलमंत्री के इस कदम से यात्रियों को लाभ होगा। बड़ी संख्या में लोग मुंबई में रहते है। जल्द ही सहरसा जं पर पांचों प्लेटफार्म यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे फिलहाल दो ही प्लेटफार्म से ट्रेनें चल रही है। ट्रेन संख्या 22913/22914 बांद्रा पटना हमसफर एक्सप्रेस को सहरसा तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन सहरसा खगड़िया बेगूसराय के रास्ते पटना जाएगी।


रविवार, 13 जनवरी 2019

प्रसिद्ध शिक्षाविद ज्योतिषाचार्य स्वर्गीय विद्यापति झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आगाज 16 जनवरी कोः इस टूर्नामेंट में जुटेगे अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


महान शिक्षाविद स्वर्गीय विद्यापति झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में 16 जनवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सहरसा, कटिहार, बेगूसराय सहित अन्य जिले के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी तैयारी को लेकर लेकर शुक्रवार को उच्च विद्यालय परिसर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक हिंद स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष मन्नान आलम की अध्यक्षता में की गई। जिसमें युवा कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं ज्योतिष विद्यापति झा के याद में सात दिवसीय अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का निर्णय लिया गया है। जो कि आगामी 16 जनवरी से शुरू कुकर आगामी 22 जनवरी को समाप्त होगा। इस टूर्नामेंट को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं टूर्नामेंट के अध्यक्ष मुदस्सीर आलम ने कहा कि इस टूर्नामेंट में विजेता विजेता, मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच आदि के विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बैठक में टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष डेरिंग मोनू ने कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट अनुमंडल के लिए अनोखा होगा। जिसमें जिला स्तरीय खिलाड़ी भाग लेंगे। बैठक में हसनैन, चंदन कुमार, गुलशन कुमार, बॉर्बी आलम, जितेंद्र कुमार, हिमांशु राज, रंजीत कुमार, जावेद आलम, ओसामा, अमित, मशकूर आलम, वकील आलम आदि सहित अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...