मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत प्रतिनिधि का शपथग्रहण सह उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न मोहम्मदपुर के मुखिया विनय यादव, सरौजा पंचायत के मुखिया कुमारी चित्रा सिंह, मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल एवं सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के मुखिया मो. मसीर ने लिया शपथ

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 4 पंचायत में मंगलवार को तीसरे चरण के शपथ ग्रहण एवं उपमुखिया एवं उपसरपंच के चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सोमवार को मोहम्मदपुर के मुखिया विनय यादव, सरौजा पंचायत के मुखिया कुमारी चित्रा सिंह, मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल एवं सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के मुखिया मो. मसीर सहित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने पद, गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। 
वहीं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। मोहम्मदपुर पंचायत से उपमुखिया से विजय राम, उपसरपंच शत्रुघ्न राय निर्वाचित हुए हैं। सरौजा पंचायत में उपमुखिया राजेश कुमार सिंह एवं उपसरपंच अनुरंजन सिंह निर्वाचित हुए हैं। 
मोहनपुर पंचायत में उपमुखिया चंदन कुमार साह, उपसरपंच ललन साह निर्वाचित की गई है। सिटानाबाद उत्तरी से उपमुखिया मो. रिजवान निर्वाचित हुए हैं। 
चुनाव कार्य में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गुरुप्रसाद मंडल, अरुण कुमार मिश्रा, शिक्षक चंदन कुमार, प्रखंड कर्मी चंदन कुमार एवं दिलीप पासवान आदि सहित अन्य ने सहयोग किया।

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

सिमरी बख्तियारपुर के 4 पंचायत का पंचायत प्रतिनिधियों का शपथग्रहण सह उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव का सम्पन्न

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 4 पंचायत में सोमवार को दूसरे चरण के शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उपसरपंच के चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सोमवार को पहाड़पुर, बघवा, खजूरी एवं कांठो पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने पद, गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। वहीं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 4 पंचायत में से 3 पंचायत के उप मुखिया एवं उपसरपंच एवं एक पंचायत के उप मुखिया का चुनाव निर्विरोध घोषित किया गया है। पहाड़पुर पंचायत में उप मुखिया सुधा देवी निर्विरोध निर्वाचित की गई है। वहीं दूसरी तरफ उपसरपंच में देवसुंदर देवी को 5 मत मिले एवं ललिता कुमारी को 3 मत मिले। इस प्रकार देवसुंदर देवी विजेता घोषित की गई। बधवा पंचायत से उपमुखिया बिभा देवी, उपसरपंच श्रीकांत झा, खजूरी पंचायत से उप मुखिया चांदनी देवी उपसरपंच योगेंद्र मिस्त्री, कांठो पंचायत से उप मुखिया अमित कुमार एवं उपसरपंच बबीता देवी निर्विरोध निर्वाचित की गई है। चुनाव कार्य में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गुरुप्रसाद मंडल, अरुण कुमार मिश्रा, शिक्षक चंदन कुमार, प्रखंड कर्मी चंदन कुमार एवं दिलीप पासवान आदि सहित अन्य ने सहयोग किया।

रविवार, 26 दिसंबर 2021

उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर का उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया गया। स्टडी सेंटर का उद्घाटन एनओयू पटना के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जर्रार जैदी, विद्यालय के दानदाता सदस्य चंद्रमणि, सदस्य सीताराम गुप्ता, खुशीलाल भगत, स्टडी सेंटर के समन्वयक जेपी कुमार, निवर्तमान नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर पर समारोह को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर खुलने से इस इलाके के वैसे छात्र छात्राएं जिन्होंने अपनी पढ़ाई ड्राप कर दी,अथवा जॉब में है एवं पढ़ना चाहते हैं, स्किल इंडिया के तहत प्रोफेशनल कोर्स करके अपनी जीविका उपार्जन करना चाहते हो। वैसे लोगों को लिए नालंदा खुला यूनिवर्सिटी उनके लिए दूरस्थ कोर्स करने की घर बैठे सुविधा दे रही है। यह उन लोगों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि 107 कोर्स है, जिसे नालंदा खुला विश्वविद्यालय से किया जा सकता है। उन्होंने स्टडी सेंटर लाने में प्रधानाध्यापक जर्रार जैदी एवं शिक्षक जेपी कुमार के प्रयास की सराहना किया। प्रधानाध्यापक जर्रार जैदी ने संबोधन में कहा कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में विश्व विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस कोसी प्रभावित अनुमंडल क्षेत्र के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पढ़ाई अधूरी छोड़ देते थे। जिससे उनकी प्रतिभा कुंठित हो जा रही थी। ऐसे में सिमरी बख्तियारपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय की स्टडी सेंटर खुलने से उच्च शिक्षा एवं प्रोफेशनल कोर्स का डिप्लोमा प्लस टू से लेकर मास कम्युनिकेशन, ब्यूटीशियन एवं अन्य प्रोफेशनल कोर्स घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम शुल्क के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा स्टडी मैटेरियल छात्र छात्राओं को मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। मौके पर उद्घाटन समारोह का मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार सिंह एवं रौशन कुमार चौधरी के द्वारा किया गया।शिक्षिका शबनम कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर प्रधान सहायक मनोज कुमार झा, शिक्षक भवेश कुमार, राकेश कुमार, निलेश कुमार, मनीष कुमार, असलम हुसैन, भरत चौधरी, विजय कुमार, रमेश कुमार, धीरज कुमार रंजन, जयप्रकाश यादव, श्याम सुंदर मंडल, रामकुमार, पंचानंद स्वर्णकार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू आलम, विजय कुमार भीएस सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

टैगोर पब्लिक स्कूल आवासीय में क्रिसमस डे मनाया गया

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
अनुमंडल के नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल आवासीय में शनिवार को क्रिसमस डे मनाया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रार्थना सभा के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह को याद किया। केक काटते हुए पारंपरिक रस्म भी निभाया गया। एवं उत्साह के माहौल में सांता क्लाॅज के वेश में तथा अलग अलग यूनीफार्म में जन्म दिन सेलीब्रेट किया।
इस मौके पर प्रभु के जीवनी पर कविता, परी नृत्य, भाषण आदि के माध्यम से प्रकाश डालते हुए उनके त्याग, बलिदान और प्रेम का संदेश उपदेश की बातें कही। स्कूल के छात्र छात्राओं ने नृत्यगीत के माध्यम से प्रभु को याद किया। आरुषि, आस्था, प्राची, खुशी, साक्षी, अंशु, चाहत, पंखुरी, जैनी, कोमल, अजय, राहुल, संजीव, मयंक आदि छात्र छात्राओं ने  बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद भगत ने कहा कि सेंटा क्लाज समाजसेवी थे, एवं वो बच्चों की मदद करने के साथ उन्हें सही रास्ते पर चलने की सीख भी देते थे। इसलिए क्रिसमस पर्व को मनाने का सही मतलब तभी पूरा होगा जब समाज की बुराइयों को खत्म किया जाए। शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद, अमित कुमार, रमीज राजा, रवि, कंचन अंबष्ट, प्रेरणा, गोपाल, स्नेहा, श्वेता, रीना आदि शिक्षक के नेतृत्व में किया गया।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...