सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 4 पंचायत में मंगलवार को तीसरे चरण के शपथ ग्रहण एवं उपमुखिया एवं उपसरपंच के चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सोमवार को मोहम्मदपुर के मुखिया विनय यादव, सरौजा पंचायत के मुखिया कुमारी चित्रा सिंह, मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल एवं सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के मुखिया मो. मसीर सहित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने पद, गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
वहीं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। मोहम्मदपुर पंचायत से उपमुखिया से विजय राम, उपसरपंच शत्रुघ्न राय निर्वाचित हुए हैं। सरौजा पंचायत में उपमुखिया राजेश कुमार सिंह एवं उपसरपंच अनुरंजन सिंह निर्वाचित हुए हैं।
मोहनपुर पंचायत में उपमुखिया चंदन कुमार साह, उपसरपंच ललन साह निर्वाचित की गई है। सिटानाबाद उत्तरी से उपमुखिया मो. रिजवान निर्वाचित हुए हैं।