बुधवार, 13 सितंबर 2023

सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के बलहाडीह में बाबा गणिनाथ गोविंद धाम मंदिर में कार्यक्रम

 सहरसा,

सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के बलहाडीह में बाबा गणिनाथ गोविंद धाम मंदिर में मंगलवार को बाबा का चौठारी मनाया गया। इस अवसर पर बाबा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। एवं सफेद फूल अर्पण कर शीश झूकाया गया। साथ यहां प्रसाद का आयोजन किया गया। मौके पर दिन में बाबा का भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। साथ बलहाडीह एवं मध्यदेशीय वैश्य सभा, मंदिर निर्माण समिति एवं जिला सम्मानित किया गया। मौके पर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने बलहाडीह के युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इस समाज के युवा सहित गांव युवाओं ने दो दिवसीय जयंती में तन मन धन से सहयोग किया है। मंदिर की जिम्मेवारी इन्हीं लोगों की बदौलत है। युवाओं ने जयंती में मंदिर पहुंचे हजारों लोगों को कर सेवा कर समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही जिला समिति एवं जिले युवा समिति का भी शुक्रगुजार हूं। कि वे सभी इस जयंती के आयोजन को लेकर अपने निजी काम धंधे को छोड़कर महीना पूर्व से ही महत्वपूर्ण योगदान देने का काम कर रहे हैं। सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जाकर वहां के समाज से मिलकर आमंत्रण देने का काम करते हैं बैठक करते हैं। जिसकी बदौलत आज हम सभी सफलता के कगार पर है। मंदिर निर्माण का प्रगति पर है। इस समाज के कण कण के सहयोग से संपूर्ण मंदिर परिसर में उच्च क्वालिटी के मार्वल से सुसज्जित करने का काम चल रहा है। मौके पर संजय कुमार, संतोष कुमार लड्डू, अजीत कुमार अजय, दीपक साह, कृष्ण मोहन साह, सुनील मित्रा, मनोज मिलन, सुरेश साह, अशोक साह, राजू साह ,कैलाश साह आदि सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

फोटो

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद में 22 योजनाओं का उद्घाटन किया सांसद ने, कहा विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करें: चौधरी महबूब अली केसर

 सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में शनिवार को खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर, क्षेत्रीय विधायक युसूफ सलाहउद्दीन, नप सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, नप उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की एवं नप ईओ केशव गोयल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। सांसद की टीम ने एमआरएफ सेंटर के प्रांगण का चहारदीवारी निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 18 स्थित एमआरएफ सेंटर के निकट 4 कमरों का दुकान निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 28 अंतर्गत मुरली भगत के घर से शंकर भगत के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 27 अन्तर्गत हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर के कोना से रेलवे ढाला तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 18 अंतर्गत एमआरएफ सेंटर निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 28 अंतर्गत आश्चर्य अस्थल निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 18 अंतर्गत पुस्तकालय निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 14 स्थित मध्य विद्यालय रंगीनियों के चहारदीवारी निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 7 स्थित उर्दू प्राथमिक मकतब अशरफचक चहारदीवारी निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 19 स्थित नया प्राथमिक विद्यालय रामटोला के चहारदीवारी निर्माण कार्य आदि सहित 27 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।


मौके पर खगड़िया सांसद ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के विकास के लिए हम सभी सतत प्रयत्नशील हैं। आज नगर विकास से संबंधित दर्जनों जनहित के कार्यों का उद्घाटन किया गया है। स्कूल चहारदीवारी से बच्चों की सुरक्षा होगी। आश्रय स्थल भवन महत्वपूर्ण है। इसके बनने से राहगीरों को रात्रि विश्राम में सुविधा होगी। छठ घाट निर्माण से लेकर नाला निर्माण, कचरा प्रोसेस यूनिट आदि का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों सहित नगर में दो दिनों में साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से जनहित के कार्यों का उद्घाटन किया गया। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हुं। इस कड़ी में 4 सौ 15 करोड़ की लागत से डेगराही पुल का निर्माण होगा। वहीं कोसी नदी पर आवागमन के दृष्टिकोण से पीपा पुल बनाया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में 5 करोड़ की राशि से डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खगड़िया सांसद, खुद मैं एवं नगर परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर के विकास के लिए सदैव चिंतित रहे हैं। उस अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नप उपसभापति प्रतिनिधि ने सांसद से मांग कि है कि सिमरी बख्तियारपुर, पासी टोला से सैनी टोला होते हुए कपड़फोड़ा तक ड्रेनेज का निर्माण किया जाएगा। ताकि नगर का जलजमाव की समस्या समाप्त हो सके। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कार्य कराएं जाएंगे। नप उप सभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। हमारे सांसद एवं विधायक का सहयोग पूर्णता प्राप्त है। नगर की मूलभूत समस्याओं एवं बड़ी योजनाओं को यहां लाने के लिए हर संभव प्रयास हर स्तर से किया जाएगा। ताकि नगर की मतदाताओं ने जो आशा एवं विश्वास के साथ वोट दिया है। 


मै चाहता हूं कि उसकी चुनौती पर अक्षरत: खड़ा उतरू। वहीं नप ईओ केशव गोयल ने सांसद विधायक एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज मैं खुश हूं कि आज 27 योजनाओं का उद्घाटन किया गया है। जिसकी लागत डेर से 2 करोड़ रुपए तक की है। उन्होंने कहा कि सांसद विधायक नगर सभापति उपसभापति के सहयोग से सिमरी बख्तियारपुर का विकास यूं ही होता रहे। उन्होंने कहा कि नगर के जरूरतों के अनुसार योजना बनाई जा रही है। मौके पर राजद नेता रविंद्र कुमार राय, प्रसुन सिंह संजय पोद्दार, दिनेश मालाकार, प्रवेज आलम, राजद नगर अध्यक्ष विपिन कुमार,  राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, राजद नेता रणबीर यादव, बिजय यादव सहित अन्य ने भाग लिया।

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

जो कभी हार नहीं मानता वही बिहारी कहलाता है: सुदर्शन गौतम

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।



सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।

अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर  संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीरा में बिहार राज्य के 111वें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार के अंतिम दिन समाप्त हो गया। इस दिवस में मध्य विद्यालय रैठी समेत संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीरा अंतर्गत सभी विद्यालय के छात्र छात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। बिहार दिवस का उद्घाटन बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस  कार्यक्रम में जल जीवन से संबंधित वाद -विवाद कार्यक्रम, पेंटिंग, खेल प्रतियोगिता, प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्रा एवं अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार दिवस की महत्ता पर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं बताया कि बिहार से उड़ीसा 1 अप्रैल 1936 को अलग हुआ था, एवं बिहार से झारखंड 15 नवंबर 2000 ईस्वी में अलग हुआ था। छात्र छात्राओं को बताया कि 22 मार्च यानी आज के ही दिन 1912 ईस्वी में बिहार को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग राज्य बनाया गया था। इसलिए हर साल राज्य सरकार के द्वारा 22 मार्च को ही बिहार दिवस मनाया जाता है। बिहार में धार्मिक योगदान के साथ-साथ आध्यात्मिक और संस्कृति की काफी महत्ता रही है। उन्होंने कहा कि इसके गौरवशाली अतीत पर गौरवान्वित हैं, हम अपनी पहचान और अस्मिता को बिहार दिवस पर जल जीवन हरियाली पर्यावरण संरक्षण के साथ जल संरक्षण के लिए संकल्पित हैं। अंत में कार्यक्रम को समापन करते हुए प्रतियोगिता में पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक शिवकुमार, सुनील  पासवान, चंदेश्वरी यादव, मिथिलेश पासवान, नरेश पासवान, चिम चिम कुमारी,  अमित, अनुप्रिया, परमानंद कुमार, राजेश, नवनीत, शंकर, प्रमोद, गुरुदेव, अरुण, नीरज, आलोक, अजय, कंचन, भारती, सुप्रिया, विनीता, अनीता आदि सहित अन्य उपस्थित थे।

सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर डीआरएम ने किया निरीक्षण


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।

पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के बीच सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर गुरुवार को पुर्व मध्य रेलवे के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने जायजा लिया। डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर 2 का निरीक्षण करते हुए फ्लाई ओवर ब्रिज को पार कर प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचे। डीआरएम ने बताया कि रेल ने यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखते हुए इस स्टेशन को आधुनिक रूप सौंदर्यीकरण करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत हम लोग क्या क्या कर सकते हैं। उसका भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सर्कुलेटिंग एरिया सौंदर्यीकरण सहित अन्य सुविधाएं प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, कोच गाइडेंस सिस्टम सुविधाएं सहित और क्या बेहतर सुविधाएं हो सकती है। इसका आकलन किया जा रहा है। यात्री सुविधाओं के मुद्दे नजर सिमरी बख्तियारपुर के संपूर्ण सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा। डीआरएम ने प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन के बाहरी परिसर का भी निरीक्षण किया। मौके पर सिमरी बख्तियारपुर आरक्षी अधीक्षक अजय कुमार कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं रेल पुलिस प्रशासन मौजूद थे।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...