शुक्रवार, 24 मार्च 2023

सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर डीआरएम ने किया निरीक्षण


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।

पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के बीच सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर गुरुवार को पुर्व मध्य रेलवे के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने जायजा लिया। डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर 2 का निरीक्षण करते हुए फ्लाई ओवर ब्रिज को पार कर प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचे। डीआरएम ने बताया कि रेल ने यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखते हुए इस स्टेशन को आधुनिक रूप सौंदर्यीकरण करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत हम लोग क्या क्या कर सकते हैं। उसका भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सर्कुलेटिंग एरिया सौंदर्यीकरण सहित अन्य सुविधाएं प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, कोच गाइडेंस सिस्टम सुविधाएं सहित और क्या बेहतर सुविधाएं हो सकती है। इसका आकलन किया जा रहा है। यात्री सुविधाओं के मुद्दे नजर सिमरी बख्तियारपुर के संपूर्ण सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा। डीआरएम ने प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन के बाहरी परिसर का भी निरीक्षण किया। मौके पर सिमरी बख्तियारपुर आरक्षी अधीक्षक अजय कुमार कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं रेल पुलिस प्रशासन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...