मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनावी सभा में वीआईपी उम्मीदवार दिनेश कुमार निषाद को अजेय बहुमत से जिताने की अपील: पूर्व मुख्यमंत्री मांझी एवं सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर महंत नारायण दास उच्च विद्यालय एवं  सलखुआ प्रखंड के उच्च विद्यालय के मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की कटु आलोचना करते हुए कहा कि सुवे की वर्तमान सरकार बिहार के लोगों की अमन चैन शांति को छीन लिया है। सुवे में कानून व्यवस्था गिर चुकी है। हत्या, बलात्कार, गैंगरेप आदि का बोलबाला है। गरीब की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जाता है। अंत: नीतीश सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों को सताने के नाम पर शराबबंदी की गई है। शराबबंदी के नाम पर सवा दो लाख गरीब लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। डेढ़ लाख लोग जेल से आवाजाही कर चुके है। क्या यही शराबबंदी है। जब अमीर एवं रसूख रखने वाले अधिकारी नेता के लोग शराब पीते हैं तो उसके लिए कोई कानून नहीं है। लेकिन गरीब का बेटा दो घूंट शराब पीकर सड़क पर निकलता है। तो पुलिस उसे ब्रेथ एनालाइजर लगाकर जेल भेज देती है। हम लोगों की सरकार बनेगी तो शराब बंदी को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे, तो गरीबों के लिए सबसे अधिक योजनाएं चलाने का काम किया। जिसे नीतीश की सरकार ने खारिज कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हमारी शासन में डिग्री होल्डर 20 से 40 वर्ष के बेरोजगारों को जब तक नौकरी नहीं मिलेगी उसे 5 हजार रूपए नियोजन भत्ता देने का काम किया था। ताकि वे उस पैसे से शिक्षा ग्रहण करें, किताब खरीदे। लेकिन नीतीश जी उसे भी हटा दिया। आज हमारी योजनाओं का अनुसरण झारखंड कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार विदेशों में कहती है। कि हमने शौचालय की योजनाओं चलाकर ओडीएफ कर दिया है।  लेकिन हजारों महिलाएं आज भी शौचालय के लिए बाहर जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस ने अपना कार्यालय तक नहीं बनाया। लेकिन मोदी ने 16 सौ करोड़ रुपए खर्च कर बीजेपी का कार्यालय बनाया।
इस अवसर पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि पटना में 2 दिन बाढ़ आता है तो पटना में हाय तौबा मच जाती है। लेकिन हम कोसी क्षेत्र के रहने वाले लोग दो 2 महीने बाढ़ के पानी से जूझते हैं। इसकी सूर्य की सरकार को फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि इन सत्तासीन लोगों की ताकत आप सभी मतदाता है। आपकी ताकत से हुई राज करते हैं। अगर सुवे के लोगों को अमन चैन शांति सुकून मैं खलल पड़ता है, तो ऐसे शासक को हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी बढ़ी है रोजगार के अवसर समाप्त हुए हैं आज आज हमारे युवा दिल्ली मुंबई प्रदेश कमाने के लिए जाते हैं। क्या दिल्ली मुंबई के युवा कमाने के लिए बिहार आते हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल की नीति शासनकाल में बिहार को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया।
इस अवसर पर वीआईपी नेता भोगी सहनी ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में इस बार दिनेश निषाद स्वस्थ छवि के  एक सामाजिक कार्यकर्ता है। जिन्होंने बरसों से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने आम मतदाताओं से दिनेश निषाद को वोट देने की अपील की। वहीं उम्मीदवार दिनेश निषाद ने कहा कि मैं अनवरत वर्षों से  समाज सेवा से जुड़ा हुआ हूं। मेरे ऊपर  अभी तक 107 का मुकदमा भी दर्ज नहीं है। एक बार मुझे  विधानसभा भेजकर  सेवा करने का मौका दें। मैं आपके चुनौती पर खरा उतरूंगा। इस सभा की अध्यक्षता बेचन राम एवं मंच संचालन बिंदेश्वरी साहनी ने किया। सभा को भोगी साहनी, रेशमा शर्मा, रामरतन ऋषि देव, पिंकी सहनी, रतीलाल सादा, विनोद बंपर, अर्जुन सहनी, विभा शर्मा, गणेश मुखिया आदि सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

दुर्गा पूजा को लेकर पूर्व विधायक एवं विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार ने किया क्षेत्र भ्रमण, विभिन्न दुर्गा मंदिरों में किया दर्शन।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक  डा.अरुण कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में भ्रमण कर आम जनता से चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया। इससे पूर्व सिमरी  बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान, स्टेशन दुर्गा मंदिर एवं पुरानी बाजार दुर्गा मंदिर में मैया का दर्शन कर मत्था टेका  एबं पूजा पाठ की। उन्होंने नगर पंचायत मुख्य बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भैया सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा की कल्याण करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की बोट में बड़ी ताकत होती है। मैं सदैव सिमरी बख्तियारपुर के लिए एक भाई, बेटा एवं आपके भतीजा के रूप में आप सबों के मान सम्मान को कभी गिरने नही दिया हुं। अतः मुझे एक मौका दे। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया सिमरी बख्तियारपुर के विकास के लिए  भाई अरुण कुमार की वोट दे। मुखिया संघ के अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि  डॉ अरुण कुमार स्टीम सिमरी बख्तियारपुर की सेवा में  तत्पर रहते हैं। इसलिए दलगत जातिगत भावना से ऊपर उठकर  डॉ अरुण कुमार को विजयी बनाएं। इस अवसर पर वार्ड पार्षद चंद्रमणि, विपिन कुमार, विनय यादव, भाजपा नेता संजीव भगत, उपेंद्र सिंह कुशवाहा, श्याम पोदार, बायोलॉजी मुखिया आरती सहित अन्य कार्यकर्ता साथ में थे।

रविवार, 6 अक्टूबर 2019

■ दुर्गा पूजा: दुर्गा पूजा के अवसर पर हिंद स्पोर्ट्स क्लब, सिमरी बख्तियारपुर के तत्वाधान में शुद्ध पेयजल का लगाया जाएगा स्टॉल।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार, बड़ी दुर्गा स्थान रोड सहित अन्य कई स्थानों पर हिंद स्पोर्ट्स सोसाइटी के तत्वावधान में दशमी पूजा मंगलवार को शुद्ध पेयजल का स्टॉल लगाया जाएगा। ताकि मेला में आए लोगों को पानी की सुविधा  मिल सके।
 उक्त जानकारी सोसायटी के सचिव डेरिंग मोनू ने दी है। 

दुर्गा पूजा: सार्वजनिक नव दुर्गा पूजा समिति, बरियाही में तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव सह मेला का भव्य उद्घाटन, कार्यक्रम में रात भर दर्शकों ने उठाया आनंद।

सहरसा, @ रिपोर्टर।
सहरसा जिला के कहरा प्रखंड के बरियाही बाजार मे सप्तमी पूजा के शाम मे सार्वजनिक नवदुर्गा पूजा समिति के द्वारा बरियाही के हाट बाजार मे तीन दिवासीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मेला का उद्घाटन सहरसा के स्थानीय विधायक अरूण यादव, पूर्व विधायक आलोक रंजन, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह, जिला पार्षद धीरेंद्र यादव, वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह, महामंत्री संजय कुमार के साथ बरियाही दुर्गा मंदिर के जमीन दाता एवं निर्माणकर्ता ने सामूहिक रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय राजद विधायक अरूण यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि नवरात्र में नौ दिन मां दुर्गा की आराधना की जाती है। आज सातवें दिन मां कालरात्रि की पुजा का दिन है, मां की उत्पत्ति धर्म की रक्षा एवं पापियों के नाश के लिए हुई। रक्तबीज का वध करने के लिए मां दुर्गा ने इन्हें अपने तेज से उत्पन्न किया।ठीक इसी तरह हम सभी को समाज मे रह रहे दुषित लोगों को समाजिक रूप से  बहिष्कृत करना है ताकि समाज मे अमन चैन विराजमान रहे।
■ पूर्व विधायक आलोक रंजन ने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व हिन्दू देवी दुर्गा की बुराई के प्रतीक राक्षस महिषासुर पर विजय के रूप में मनाया जाता है। पार्षद धीरेन्द्र यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व बुराई पर भलाई की विजय के रूप में भी माना जाता है।
■ वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने अपने संबोधन मे सहरसा  जिला की तरक्की एवं शांति की प्रार्थना जगत जननी से करते हुए कहा कि हमसभी की सदैव एक ही कामना रहना चाहिए है कि सहरसा हर हाल मे आगे बढ़े, यहां के नागरिकों का सर्वांगीण विकास हो, उन्नति होती रहे।
इस अवसर पर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो ताहीर, वैश्य समाज के ■ जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह, महामंत्री संजय कुमार, उमेश सिंह, शाहनवाज अलाम, मंदिर अध्यक्ष श्याम गुप्ता, सचिव मनोज साह, कोषाध्यक्ष पकज गुप्ता, शिशुपाल गुप्ता, अमर रंजन, राजेश गुप्ता, रंजीत पौदार, मुकेश पौदार, राजीव साह, मंदिर निर्माण व जमीन दाता दीपक गुप्ता, रीता देवी, कैलाश गुप्ता, शभ्भु गुप्ता, साहेब पासवान, प्रदीप गुप्ता, सत्यनारायण राउत, किशोर केशरी, बंसत कुमार, कुनदन साह, बबूल पौदार, किशोर गुप्ता, रवि गुप्ता, मुन्ना साह आदि पूजा समिति के लोग मौजूद थे।

शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

नवरात्रि के अवसर पर टैगोर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया मनमोहक डांडिया नृत्य।


सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने स्कूल में  नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया। बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया, गरवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। स्कूल में सर्वप्रथम मां भगवती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदना की गयी। तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक वेशभूषा में पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया। स्कूल शिक्षिका प्रेरणा के डायरेक्शन में छात्र छात्राओं की रूप एवं कपड़े की सज्जा करने में सहयोग की। स्कूली बच्चे ने मां दुर्गा की वेशभूषा बनाकर शेर पर सवारी करते हुए आकर्षक झांकी भी निकाली गई। तत्पश्चात माता की वंदना कर बच्चों ने डांडिया भी खेला। 



बच्चों ने हिन्दी फिल्मी माता की भक्ति गीतों की धुन पर खूब ठुमके लगाये। इस अवसर पर टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद भगत ने नवरात्रि पर्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि नवरात्र का पर्व नौ दिनों तक चलने वाला उत्सव है। इसमें हम मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। बताया कि दशहरे से पूर्व इस पर्व का समापन होता है। इस दिन देश भर में लोग पारंपरिक वेशभूषाओं में डांडिया और गरबा नृत्य करते हैं। इस अवसर पर बच्चों ने एक दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। समारोह को रीना, सिन्हा, स्नेहा, लकी, रवि, अमित, चंचल, विद्यासागर, बटेश्वर, चंदन, कंचना अम्बष्ठा, शत्रुघ्न प्रसाद, गोपाल, दीपक, प्रभाकर, शाइस्ता, राबिया आदि शिक्षकों ने सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रानी बाग डायमंड रोड में केयर एंड क्योर होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन, कहीं गरीबों की सेवा मेरी प्राथमिकता: डॉ नीतू कुमारी।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
दुर्गा पूजा के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत रानी बाग डायमंड रोड में शुक्रवार को केयर एंड क्योर होम्योपैथिक क्लिनिक का शुभारंभ अवकाश प्राप्त शिक्षक राम प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। सिमरी बख्तियारपुर में होम्योपैथ की पहली होम्योपैथ चिकित्सक डॉ नीतू कुमारी ने आज क्लीनिक में पहली बार निशुल्क चिकित्सा कर अपनी प्रैक्टिस शुरू की। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक राम प्रसाद सिंह ने कहा कि होम्योपैथ महिला चिकित्सक की कमी सिमरी बख्तियारपुर में थी। खासकर महिला संबंधित रोगों के इलाज में महिला चिकित्सक कारगर सिद्ध होगी।
वही डीसी इंटर कॉलेज के प्रोफेसर भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि चिकित्सक कोई भी हो कड़ी मेहनत के बाद सफलता प्राप्त करते हैं। खासकर अनुमंडल की बेटी ने अपनी प्रतिभा को एक होम्योपैथ चिकित्सक के रूप में इस समाज को समर्पित किया है। वही डॉक्टर नीतू कुमारी ने कहीं की होम्योपैथ चिकित्सक लाइलाज बीमारियों में भी कारगर है। खासकर महिलाओं में होने वाली बीमारियों को ठीक आसानी से  किया जा सकता है। उन्होंने कहीं की मैं आपके ही समाज की बेटी हूं। मुझे मेरे शुभचिंतक ने बड़े शहरों में होम्योपैथ क्लिनिक खोलने की सलाह दी गई थी। लेकिन मैं अपने गृह क्षेत्र में ही क्लीनिक को खोलकर गरीबों की सेवा करना चाहती हूं। इस अवसर पर अरविंद सिंह कुशवाहा, रघुनंदन सिंह, विद्यानंद सिंह, संतोष मोदी, प्रोफेसर जावेद, रजी अहमद, प्रोफेसर सीताराम प्रसाद, हरदेव सिंह, रानी कुमारी मधु कुमारी आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी के बाद कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता।

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार को नाम वापसी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। गुरुवार को 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब चुनावी दंगल में कुल 6 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं। सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम सह  निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले दीपक यादव एवं डोमी शर्मा ने अपना नामांकन का पर्चा वापस ले लिया है। अब कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जनता दल यू से डॉक्टर अरुण कुमार (तीर), राजल से जफर आलम (लालटेन), वीआईपी से दिनेश कुमार निषाद (आदमी व पालयुक्त नौका), राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से उपेंद्र सहनी (फूलगोभी), मिथिला पार्टी से उमेश चंद्र भारती (हेलीकॉप्टर) के चुनाव चिन्ह है। वही निर्दलीय से एकमात्र प्रत्याशी सोना कुमार को (अलमीरा) चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...