सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत नवरत्न पुस्तकालय परिसर में विवाह भवन एवं पुस्तकालय हेतू भवन निर्माण कार्य लगभग 9 वर्षो से अधूरा पड़ा हुआ है। लेकिन विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है। विवाह भवन नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानी होती है।
योजना वर्ष:
सरडीहा पंचायत अंतर्गत नवरत्न पुस्तकालय परिसर में दो योजनाओं का कार्य शुभांरभ वर्षों पूर्व किया गया था। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण भवन अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। पुस्तकालय के परिसर में योजना संख्या 19 वित्तीय वर्ष 12-13, 13वें वित्त आयोग एवं योजना संख्या 10 वित्तीय वर्ष 13/14, 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रारंभ की गई थी। अभी तक योजना पूर्ण नहीं हो पाई है।
वर्षों से पड़ी जनहित की योजनाओं अधूरा रहने के कारण मजबूर होकर पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार सहित ग्रामीण इंद्रजीत सिंह, रामविलास सिंह, अरुण सिंह, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, रामसेवक सिंह, प्रभात सिंह, केशव सिंह आदि सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार को देकर मांग की है कि अधूरी परियोजनाओं को अविलंब पूरा किया जाए। आवेदन में कहा गया है कि दोनों योजनाओं के अंतर्गत बनने वाले दोनों मकान में ईट चुनाय तक का कार्य करने के उपरांत शेष बचा हुआ कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पा सका है। इस क्रम में अनेकों बार लिखित रूप से आवेदन संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। परंतु अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जो विभागीय उदासीनता को दर्शाता है। और पूर्व की योजनाओं के अंतर्गत खर्च की गई राशि को सरकारी राशि का अपव्यय माना जा सकता है।
मांग:
अंत: दोनों योजनाओं के पूर्ण करवाने की दिशा में अग्रसर कार्रवाई की जाए। अगर संभव नहीं हो तो दोनों योजनाओं को स्थगित करते हुए उक्त भूमि को खाली करवाने की दिशा में आदेश निर्देश दिए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।
Darker like laprabhi
जवाब देंहटाएं