मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर में ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आगाज: संयोजक चांद मंजर इमाम....

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाडपुर बाजार स्थित महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 22 नवम्बर को ऑल इण्डिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन के आयोजन के लिए तैयारी जोरो शौर से चल रहा है।
कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मो. कौसर एवं सचिव मो.नाजिम अनवर ने संयुक्त रूप से कहा कि हिंदी उर्दू तहजीब के तहत यह आयोजन किया जा रहे हैं।
उपरोक्त जानकारी बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर नेता सह ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन के संयोजक चाँद मंजर इमाम ने कहा कि हिंदु मुस्लिम एकता के प्रतीक एवं आपसी भाईचारे का मिशाल कार्यक्रम से पेश होता है। यादगार कार्यक्रम को लेकर हर स्तर पर विचार विमर्श एवं समीक्षा की जा रही है।
देश के विभिन्न प्रदेशों से नामचीन प्रसिद्ध शायर, शायरा, कवि एवं कवयित्री का जमघट लगेगा।
श्री चाँद ने बताया कि मंच व पंडालों के शौभा का आकर्षक रूप बनाया जायेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यधिक पुलिस सशस्त्र बल व पुलिस पदाधिकारी की मांग जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाधयक्ष से की गई है।

सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में बुधवार एवं गुरुवार को 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति: एसडीईओ आलोक कुमार रंजन.......

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार एवं गुरुवार को 10:00 बजे सुबह से लेकर 5:00 बजे शाम तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। सिमरी बख्तियारपुर विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के एसडीईओ आलोक कुमार रंजन ने बताया कि रानी बाग में एलटी वायर को बदलने को लेकर टाउन फिडर को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि  50 वर्ष पूर्व लगे  जर्जर  तारों को पहली बार बदला जा रहा है। नए तार लग जाने से तार टूटकर गिरने एवं दुर्घटना होने की  समस्या उत्पन्न हो जाती थी। जिसके कारण  घंटों विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहती थी। अतः आम उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए  सुरक्षा एवं संरक्षा के मुद्दे नगर  तार बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जाने असुविधा के लिए खेद है।

सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

कोसी तटबंध के अंदर बहेगी विकास की बयार: खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर...

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


सदियों से उपेक्षित कोसी तटबंध के भीतर दियारा इलाके के ग्रामीण 21 वी सदी के सपने को देखना छोड़ दिया था। एक अदद  सड़क तक नही थी, लोग ढिबरी युग में जी रहे थें। लेकिन अब कोशी दियारा क्षेत्र में विकास दिख रहा है, जहां कभी लोग विकास की आस लगाए बैठे थे, आज वही एनडीए के शासनकाल में सड़क, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। अगले कुछ वर्षों में कोशी दियारा से सीधे लोग देश की राजधानी पहुंच सकेंगे।
उक्त बातें खगड़िया सांसद सह हज कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैसर ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के के  क्रम में कोशी दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों से कहा। उन्होंने कोसी के दियारा फरकिया क्षेत्र के दौरे के क्रम में दियारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आधा दर्जन पुल-पुलिया एवं सड़क का शिलान्यास किए।


 सांसद अपने काफिले के दुरूह मार्ग तय कर फेनगो हाल्ट पहुंचे, वहा से बाइक से साम्हरखुर्द गांव पहुंच गरीब गुरवों की समस्याओं को सुने। उन्होंने टी टू साम्हरकला पथ में कोशी नदी की उपधारा में 39 मीटर लंबा पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी लागत तकरीबन 2 करोड़ 22 लाख 57 हजार रुपए है। वही सांसद ने टी टू 04 से कबीरपुर पथ के प्रथम किलोमीटर पर स्थित होलिया नाला पर 58 मीटर लंबी उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 करोड़ 4 लाख रुपए है। इस पुल के निर्माण से एक बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी चुंकि यह सड़क खगड़िया सहरसा सीमा पर स्थित है। चिड़ैया बाजार पहुंच वहां चिड़ैया बाजार से कबीरपुर सड़क जिसकी लंबाई तकरीबन 9.54 किलोमीटर का शिलान्यास किया गया। यह सड़क पथ निर्माण विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित किया गया है। इस सड़क की लागत 6 करोड़ 3 लाख रुपए है। इस सड़क के निर्माण से खगड़िया जिले का सीधा सम्पर्क खगड़िया से होने में सहायता होगी।


बरियाही - डेंगराही पथ का आधारसिला रखे जिसकी अनुमानित लागत 5 करोड़ 75 लाख है। इस सड़क की लंबाई करीब आठ किलोमीटर है। वही डेंगराही से चिड़ैया के रास्ते में पड़ने वाले कोसी की उपधारा में 2 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से पुल का शिलान्यास किया गया। बेलाही में दो करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल एवं धाप बाजार के समीप 2 करोड़ 83 लागत से फिर एक उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया गया। सांसद के साथ समाजसेवी अबू ओसामा, महेश सिंह, प्रसून सिंह, राहुल सिंह,प्रसून सिंह, सलखुआ सासंद प्रतिनधि मो वसी , रवीन्द्र शर्मा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक शर्मा, गफ्फार आलम, राहिल अंसारी, अशोक सिंह, रामबिलास भगत, पूर्व मुखिया राजेंद्र मोची, चानो चौधरी, दयानंद भगत, अरुण भगत, श्याम भारती, मिथिलेश सिंह, कौशल किशोर, उमेश सिंह, रविन्द्र यादव आदि साथ  रहे।

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

18 करोड़ रुपए की लागत से किया पूल एवं सड़क का शिलान्यास, आवागमन के मामले में समृद्ध होगा सिमरी बख्तियारपुर: खगड़िया सांसद एवं हज कमिटी चेयरमैन चौधरी महबूब अली केसर


सिमरी बख्तियारपुर @ कुमार राजेश


खगड़िया सांसद एवं हज कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली  केसर ने खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में शुक्रवार को लगभग अठारह करोड़ की लागत से चार उच्चस्तरीय पुल एवं एक सड़क का शिलान्यास किया। मौके पर सांसद ने कहा कि एनडीए की सरकार में राज्य सहित देश में विकास की वयार चल रही है। देश के पीएम की अगुवाई में दोबारा देश में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि खगड़िया संसदीय क्षेत्र में पुल - पुलिया एवं सड़क निर्माण का जाल बिछाई जा रही है। इससे पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बहुप्रतीक्षित गौरदह नदी पर 654.43 लाख की लागत से 112 मीटर लंबाई का पुल निर्माण की आधारशिला रखी। यह पुल 2019 तक बन कर तैयार हो जायेगा। इस पुल के निर्माण से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खम्हौती से सीधे गौरदह गांव होते हुए कोशी बांध पर पहुंच पथ बन जायेगी।



वही सैनीटोला चौक से गोरियारी गांव के बगल से निकलने वाली सड़क के मुसहरनिया धार पर बने लोहे के पुल के बगल में समांतर आरसीसी पुल का निर्माण की भी  आधारशिला रखी। इसकी लागत 3 करोड़ 94 है। कुल 212 मीटर लंबी होगी। यहां बने पूर्व के लोहे का पुल जर्जर हो चुका है। इसलिए यहां पर पुल की आवश्यक थी।
तीसरी उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास गोरियारी शर्मा टोला पथ के शर्मा टोला के समीप नदी में 3 करोड़ 90 लाख की लागत से 18 मीटर लंबी होगी। 5 स्पेन की इस पुल बनने से यहां के लोगों को काफी आसानी होगी।



 चौथी बड़ी उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास सिमरी बख्तियारपुर- सौरबाजार पथ के ढांव गांव के बगल में बबुजना घाट पर किया गया। इस पुल की लागत 2 करोड़ 98 लाख रुपए है। यहां भी पहले से बने समांतर पुल पुरानी एवं जर्जर हो चुकी है। इस पुल के बन जाने से जो अभी भारी वाहनों का आना सिमरी बख्तियारपुर बंद है, लेकिन इस पुल के बन जाने से आवाजाही सुगम हो जायेगा।
मौके पर सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, महेश सिंह, माहखड़ मुखिया प्रतिनिधि मो फिरोज आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी, समाजसेवी अबू ओसामा, प्रसून सिंह, मो बशी , रवीन्द्र शर्मा, इन्द्रजीत कुमार, श्याम भारती, मो गफ्फार आलम, अशोक शर्मा, मिथिलेश सिंह, कौशल किशोर, उमेश सिंह, रविन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

सिमरी बख्तियारपुर बड़ी दुर्गा स्थान - मां दुर्गे के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब....

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।




अनुमंडल के नगर पंचायत क्षेत्र सहित अन्य पंचायतों में आयोजित दुर्गा पूजन उत्सवी माहोल में शुक्रवार को चल रहा है। आज अंतिम दिन मां दुर्गे की 10 दिनों तक चलने वाला दशहरा का पर्व शांतिपूर्ण रहा। अनुमंडल के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी दुर्गा पूजा मेला में इस बार विशेष तौर पर देखी गई। वही नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान में स्थापित कलश का विसर्जन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुक्रवार की सुबह कर दिया गया था। आज दिन एवं रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गे के जयकारे के साथ मंदिरों में उमड़ी रही। दुर्गा पूजा को लेकर  विभिन्न स्थानों पर रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मैया जागरण का कार्यक्रम चल रहा है।

वही लघु सिंचाई एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष ललन कुमार, जयशंकर सिंह शबनम कुमारी, मंजू देवी, युवा प्रदेश महासचिव यूसुफ सलाउद्दीन सुमन कुमार सिंह मुखिया आदि ने विभिन्न दुर्गा मंदिर के दर्शन कर लोगों से मिलकर बधाई दी। सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अरविंद कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार,आदि सहित अनुमंडल प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी ने विधि व्यवस्था संधारण मे दिन रात लगे रहे। बड़ी दुर्गा स्थान पूजा समिति के अध्यक्ष संजय मोदी, सचिव अमित चंद्र, कोषाध्यक्ष विकास विशाल गुप्ता , ब्रह्मदेव, मुकेश, सोनी, मनीष ,राहुल ,लक्ष्मण, रोशन, नीरज, गुड्डू, अभिषेक, अमित, गोविंद, धीरज, पवन, आलोक, रोशन, मनीष, गगन, मंटू, मुकेश, राहुल, संजीव, जीतू, रविदास, सावंत, आदि सहित अन्य ने सक्रिय योगदान किया।



बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

शहीद के आवास पर जाकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जताया शोक

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।

 जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को शहीद आशीष कुमार सिंह के पैतृक आवास सरोजा जाकर शहीद परिवार के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आवास पर रखे शहीद आशीष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। एवं शहीद के 7 वर्षीय पुत्र शौर्यमान सिंह एवं 5 वर्षीय पुत्री गुड़िया को गले लगाया। उन्होंने शहीद की पत्नी सरिता सिंह एवं मां रुकमणी देवी से भी मिले। पत्नी एवं मां ने  पप्पू यादव को देखते ही दहाड़ मारकर रो पड़ी। वहां अत्यंत कारूणिक दृश्य उपस्थित हो गया। वहां उपस्थित हर किसी की आंखें नम हो गई। सांसद भी रोने से अपने आप को नहीं रोक पाए। शहीद के पिता गोपाल सिंह एवं भाई विपुल, सिंह राकेश सिंह सभी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आशीष से मेरा व्यक्तिगत लगाव था। बेगूसराय में जब उसे गोली  लगने से घायल हुए थे। उस समय हम उनके पास गए थे। जब भी खगड़िया होकर गुजरता उससे मुलाकात होती। मुझे जब इसकी सूचना मीली तो सहज विश्वास नहीं हुआ। आशीष कर्तव्यनिष्ठ, जांबाज, साहसी पुलिस पदाधिकारी थे। उनकी असामयिक मौत से मुझे गहरा धक्का पहुंचा है। उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना भी दी। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अपराधिक की गतिविधि चरम सीमा पर है। बालू , शराब, ठेकेदार एवं जमीन दलाल माफिया के गठजोड़ से शासन तक चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में 9 महीने के अंदर 8 दरोगा शहीद हुए हैं। छपरा के अमरेंद्र तिवारी 2014 में शहीद हुए थे। लेकिन अब तक उसके वारिश को सरकारी नौकरी तक नहीं मिल पाई है। शहीद की पत्नी दर दर की ठोकर खाने के लिए बाध्य है। यह बिहार सरकार की कहानी है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी अच्छे पदाधिकारी रहना नही चाहते है। वे अन्य प्रदेश में रहना ज्यादा पसंद करते हैं। यहां जो अच्छे पदाधिकारी हैं। वे शहीद हो रहे हैं। सियासत सत्ता का खेल अपराधी एवं जातीय रणनीति के आधार पर की जाती है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुझे 72 घंटे का मौका दें। मैं बिहार में ही एक ही अपराधी को रहने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस की हालत चिंताजनक है। चौकीदार से लेकर पुलिस तक को कोई ट्रेनिंग समय समय पर नहीं दी जाती है। पुलिस के वरीय अधिकारी कैबिन में बैठकर अपने से छोटे पुलिस पदाधिकारी  को फरमान जारी करते हैं। शहीद आशीष कुमार सिंह को चंद पुलिसकर्मी ट्रैक्टर के माध्यम से दियारा के कुख्यात अपराध कर्मियों को पकड़ने की आदेश दी जाती है। परिणाम ऐसा होता है हमारे गांव का भाई शहीद होता है। लेकिन शहीद की पत्नी और बच्चे को देखने वाला अब इस सरकार में कोई नहीं है। उन्होंने शहीद के दोनों बच्चों की परवरिश एवं बिहार सरकार की तरफ से उचित मुआवजे अविलंब देने की मांग की है। इस अवसर पर जाप के जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र भगत, हरिहर गुप्ता प्रवक्ता शैलेंद्र शेखर, महबूब आलम जीबू, मुखिया इंदल यादव, शशि यादव, तारिक अनवर सिद्दकी, संजय यादव, अभिनव, अभिमन्यु यादव, नीतेश राज, सहित अन्य लोग भी साथ में थे।

सहरसा के भोटिया दुर्गा मंदिर में निःसंतान दंपत्ति की भर जाती झोली, मंदिर में होती है मां की पिंड की पूजा

सिमरी बख्तियारपुर - ( सहरसा)।
 अनुमंडल के मोहम्मदपुर पंचायत के भोटिया ग्राम स्थित मां भगवती दुर्गा स्थान मंदिर 110 वर्ष से भी अधिक पुराना है। इस मां के के दरबार से नि:संतान दंपति आज तक खाली हाथ नहीं लौटे हैं। श्रद्धालुओं की इस माँ भगवती स्थान पर काफी आस्था एवं विश्वास है।
भोटिया के प्रसिद्ध मंदिर में माँ भगवती का एक पिंड स्थापित है। सन् 1909 में रघुवीर सिंह ने स्थापित किया था। रघुवीर सिंह के वंशज बबन बाबू कहते हैं, कि यह मंदिर 110 वर्ष से भी अधिक पूर्व का है। गांव के 80 वर्षीय वृद्ध भरत प्रसाद सिंह ने बताया कि मेरे दादा के जमाने से ही पूजा की जाती है, एवं सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में पूर्व में एकमात्र सर्वप्रथम यहीं से पूजा होती थी। हमारे पूर्वज ने भवगती स्थान में पिंड स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की थी। आज भी पिंड की पूजा होती है। तत्पश्चात स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भव्य एवं आकर्षक मंदिर का निर्माण कराया गया।
किदवंतियों के अनुसार दूर्गा पूजा नवरात्रा के दौरान माँ से मांगी गयी मन्नते जरूर पूरा होती है। स्थानीय श्रद्धालु सहित दूर-दराज से नि:संतान दंपति काफी संख्या में आकर माँ भगवती के दरबार में मत्था टेक कर पुत्र रत्न प्राप्ति की मन्नते मांगते हैं।
मंदिर के कुल पुरोहित के आर्चाय ने बताया कि कोई भक्त सच्चे मन से भगवती से मनोवांछित फल की कामना करते हैं, तो मां उसका दामन खुशियों से भर देते हैं। यही कारण है, कि यहां आए दिन श्रद्धालुओं में भीड़ बढ़ती जा रही है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के भोटिया ग्राम निवासी अपने कुलदेवी की पूजा अथवा दुर्गा पुजा( दशहरा) बड़ी धूम-धाम हर्षोल्लास के साथ मनाते है। यहां कलश स्थापना के बाद पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है। मंदिर में सार्वजनिक कलश स्थापित किया जाता है। यहां खजुरी ग्राम के कुल पुरोहित सीताराम मिश्र, राजकुमार मिश्र एवं पड़री गॉव के आचार्य पंडित रंजीत झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना 10 दिनों तक किया जाता है। माता के पूजा में सुरेश प्रसाद सिंह जजमान के रूप मे बैठते हैं। इस बार 07:00 बजे संध्या आरती होने के पश्चात पुरी रात प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण सीरियल दिखाया जाता है। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। खासकर माता के पुजा मे सुबह एवं शाम शहनाई का बजना अनिवार्य होता है। जो कि पूर्व से ही ऐसी प्रथा चली आ रही है। जब तक शहनाई का बजने के उपरांत पूजा शुरू हो जाता है। शहनाई वादक जो सलखुआ प्रखंड के खजूरदेवा गांव निवासी शंभू राम अपने चार पांच सहयोगी के साथ 10 दिन तक रह कर माता के दरबार में अपना हाजिरी लगाते हैं। इतना ही नहीं ये लोग तीन पुस्तो से यहां शहनाई बजाने का काम करते आ रहे हैं। मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिव विनोद कुमार सिह 'बबन, सदानंद सिंह, सतेंद्र सिंह, व्यवस्थापक बिपिन कुमार सिंह, सदस्य रंजन, निवारन, राहुल, भुषण, बिट्टू संजीव, प्रभाकर हैं।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...