सिमरी बख्तियारपुरब@
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार की शाम युवाओं के सौजन्य से दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। एक ही पंगत पर बैठ कर दावते इफ्तार में हर एक तबके के लोगों ने सामाजिक सौहार्द के दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम की सफलता में हिंद स्पोर्ट्स क्लब के युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
दावते इफ्तार में सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, नप अध्यक्षा प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, वार्ड पार्षद चंद्रमणि,प्रमोद भगत, श्रवण भगत, मन्नान आलम अकबर आलम, अरुण गुप्ता, डॉक्टर जाकिर हुसैन, हसनैन मोहसिन, डेयरिग मोनू, मो. मोदसीर,बिपिन भगत, पंकज भगत, बॉबी आलम, गुलशन कुमार, जितेंद्र कुमार, कालू आलम, कृष्णा कुमार, मिथिलेश विजय, तौसीफ, रंजीत कुमार, ओसामा, धनु कुमार, तौसीफ जावेद, अख्तर आलम आदि सहित अन्य लोगों ने दावते इफ्तार में शिरकत की।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार की शाम युवाओं के सौजन्य से दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। एक ही पंगत पर बैठ कर दावते इफ्तार में हर एक तबके के लोगों ने सामाजिक सौहार्द के दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम की सफलता में हिंद स्पोर्ट्स क्लब के युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें