सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। केके त्यागी।
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज पांचवें दिन शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक डा.अरुण कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के चेंबर में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वही उनके प्रस्तावक के रूप में लोजपा के मोहम्मद हसन आलम थे। इस तरह शुक्रवार तक कुल 2 प्रत्याशियों ने विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। वही अब तक 10 उम्मीदवारों ने अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत नाजिर संतोष कुमार से नाजिर रसीद कटाया है। गुरुवार को उमेश चंद्र भारती एवं डोमी शर्मा ने रसीद कटाया। इधर नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद एलडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर वापस मुख्य गेट पर पहुंचने के उपरांत कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं आपके घर का बेटा भाई हूं। जनता की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
■ शनिवार एवं रविवार को नहीं होंगे नामांकन का पर्चा दाखिल
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के पत्रांक बी1-3-126/2019- 6878 के आलोक में प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार एवं चतुर्थ शनिवार एमआई एक्ट 1881 के अंतर्गत लोक अवकाश होने के कारण निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं रविवार को कार्यालय छुट्टी है। उन्होंने कहा कि अब सोमवार 30 सितंबर को नामांकन के अंतिम तारीख को प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल कर पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें