शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बधवा एवं सकड़ा पहाड़पुर पंचायत में अति शीघ्र स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलेगा, भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बधवा एवं सकड़ा पहाड़पुर पंचायत में अति शीघ्र स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला जाएगा। जिसमें सकरा पहाड़पुर में स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बनकर तैयार है। वही शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बघवा पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र हेतु भूमि का चयन कर वरीय अधिकारियों को भेज दिया गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आगामी 1 सप्ताह ने बधवा स्वास्थ्य उप केंद्र मैं भवन निर्माण का शुभारंभ हो सकता है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बघवा पंचायत में बघवा चौक स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र हेतू भूमि का चयन किया गया है। इसके लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम बीएचए अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को भगवा स्वास्थ्य उपकेंद्र भूमि स्थल का निरीक्षण किया। एवं उस भूमि के प्रस्ताव हेतु स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों को अपने मंतव्य से अवगत करा दिया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि आगामी 1 सप्ताह के दौरान यहां स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण की जाएगी। मौके पर बधवा पंचायत के मुखिया रंजीत राय भी उपस्थित थे। मुखिया ने बताया किने बताया यहां पर पूर्व से आधा अधूरा स्वास्थ्य विभाग का जर्जर भवन बना था। आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सकरा पहाड़पुर में स्वास्थ्य केंद्र के लिए अर्धनिर्मित भवन बनकर तैयार है। सकरा पहाड़पुर के ग्रामीणों को नए भवन में स्वास्थ्य उप केंद्र की सुविधा मुहैया कराई जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयत्नशील है।

बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
विद्युत प्रशाखा सिमरी बख्तियारपुर के कनीय विद्युत अभियंता ब्रजेश कुमार ने नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों के विभिन्न स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विद्युत चोरी के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए करीब 57 हजार7 सौ 62 रुपए जुर्माना किया है। उन्होंने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि सर्वप्रथम छापेमारी दल नगर परिषद के सिमरी गांव पहुंची। जहां तुरंती चौधरी के द्वारा मीटर से बायपास कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। जिसपर 2 हजार 5 सौ 46 रुपए का जुर्माना किया गया । उसके बाद टीम महखड़ पंचायत पहुंची जहां प्रियनंदन पासवान के घर छापेमारी की गई जबकि पूर्व में ही उनपर अत्यधिक विद्युत बिल 10 हजार 4 सौ 62 रुपए बकाया होने की स्थिति में विद्युत विच्छेदन किया गया था। बावजूद उनके द्वारा चोरी-छिपे विद्युत चोरी कर घरेलू उपकरण चलाया जा रहा था। जिस पर 45 हजार 3 सौ 20 रुपए का जुर्माना करते हुए कूल 55 हजार 7 सौ 62 रुपए का जुर्माना लगाया गया है । दोनों लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संदर्भ में इंस्पेक्टर सर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज है उचित कार्रवाई की जा रही है।

खगड़िया सांसद एवं विधायक ने किया 6 करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से 3 योजनाओं का उद्घाटन एवं 2 योजनाओं का शिलान्यास।


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने बुधवार को संयुक्त रूप से 6 करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से 3 योजनाओं का उद्घाटन एवं 2 योजनाओं का कार्य शुभांरभ शिलापट्ट का अनावरण कर किया। सांसद एवं विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पहाड़पुर से तरियामा तुर्की तक, रानीबाग से बबुजना घाट तक एवं एमडीआर टी 2 से अशरफचक तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। वहीं रायपुरा पंचायत में हुसैन चक बिंदपुरा पथ के बदिया अस्पताल मोरकाही गांव तक एवं हुसैनचक बिंदपुरा बदिया हॉस्पिटल से धुनिया टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 
मौके पर सांसद ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर सड़क निर्माण कार्य किया गया है। वही 2 सड़क निर्माण का शुभारंभ किया गया है। सड़क निर्माण कार्य होने से इस इलाके के ग्रामीणों को सुविधा होगी। आवागमन के साधन सुलभ होंगे। इसके साथ ही तेजी के साथ गांव का विकास होगा। किसान अपने अनाज को वाहन से सीधी बड़ी मंडी तक ले जा सकते हैं। बेरोजगार ऑटो चालन का व्यवसाय कर बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। वहीं विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। गांव में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य चल रहा है। ग्रामीण सड़कों को जोड़ने का काम से ग्रामीणों का आवाजाही में सुविधा होगी। जनहित में जो सड़क अति आवश्यक है। उसकी सूची बनाकर कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर मो. हस्सान आलम, प्रसुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, मो. बेलाल, राजद नेता विनोद यादव, राजेंद्र यादव, रणबीर यादव, हीरा यादव, मुकेश यादव, मासुम अली, फुलेश्वर यादव, मौसम कुमार, मो. पप्पू, नजमुल होदा पप्पू, चांद मंजर इमाम, सुकराती यादव, मो. चांद, पिंटू कुमार, रामा यादव, दीपक शर्मा, दशरथ यादव, राणा यादव, विजय शर्मा सहित अन्य ने भाग लिया।

रविवार, 23 जनवरी 2022

कड़ाके की ठंड में मुखिया ने किया पंचायत में अलाव की व्यवस्था


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर के मोहनपुर पंचायत में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंचायत के विभिन्न चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है। मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए ग्राम पंचायत मोहनपुर अंतर्गत मदनपुर चौक, मदनपुर ठाकुरबारी, मदनपुर मदरसा, महावीर मंदिर मेनमा, शर्मा टोला मेनमा, बलवाहाट चौक, हरियो बजरंगबली मंदिर, महादलित टोला हरियो, गोसाईं टोला मोहनपुर, बेला टोला मोहनपुर, उसराही पुल के सामने, मोहनपुर पुल के सामने, मध्य विद्यालय मोहनपुर के सामने सहित स्थानों पर जलावन का वितरण कर अलाव का व्यवस्था किया गया है। ठंड के मौसम को देखते हुए आगामी 1 सप्ताह तक विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था चलता रहेगा। उन्होंने पंचायत वासियों कोरोना काल को देखते हुए सचेत एवं सावधान रहने की सलाह दी है। मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। एवं टीकाकरण अवश्य कराएं।

सोमवार, 17 जनवरी 2022

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अनुमंडल अस्पताल में बना आइसोलेशन सेंटर।

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में 50 वैैड का आइसोलेशन सेंटर का निर्माण किया गया है। अब तक सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 22 लोग कोरोना पाज़िटिव मामले सामने आए हैं। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड़ के 22 लोग के पॉजिटिव मिलने पर एसडीओ अनिशा सिंह अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया। एसडीओ द्वारा 50 बेड का कोविड असोलोशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन के सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम को कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
असोलोशन वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजो के लिये तत्काल रूप से पर्याप्त सुबिधा दी जाएगी। जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारी अस्पताल में रखने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने एसडीओ को जानकारी दिया कि सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाय है। इसके साथ ही सभी बेड के पास टेबुल, गर्म पानी के लिये थर्मस सहित अन्य सुबिधा दिया गया है। आइसोलेशन में रहने वाले मरीजो को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
अस्पताल में बनेगा कॉल सेंटर: होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजो के लिये अस्पताल में ही एक कमरा में कॉल सेंटर बनाया जा रहा है। कॉल सेंटर पर होम असोलोशन में रहने वाले मजदूर दवा के बारे में जानकारी ले सकते है। इतना ही नही प्रतिदिन सुबह शाम होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज से उनकी तबियत भी पूछी जाएगी। एसडीओ ने असोलोशन सेंटर के बाहर कोविड असोलोशन का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।

मोहम्मदपुर पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र ऐनी भवन निर्माण कार्य के लिए सहरसा सिविल सर्जन ने सरकार के संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग को भेजा पत्र


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र ऐनी का भवन निर्माण कार्य के लिए सहरसा सिविल सर्जन ने सरकार के संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार पटना को पत्र लिखकर स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण किे जाने की मांग की है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने संयुक्त सचिव को लिखे पत्र में बताया है कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत मोहम्मदपुर पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र ऐनी स्वीकृत एवं कार्यरत है। उक्त संस्थान के भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध है। भवन के अभाव में आम जनता को चिकित्सा सुविधा पहुंचाने में कठिनाई के साथ-साथ पदस्थापित कर्मियों को कार्य संपादन में कठिनाई हो रही है। मोहम्मदपुर पंचायत अंतर्गत अवस्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र ऐनी के भवन निर्माण कार्य चिकित्सा सुविधा नियमित रूप से होने पर लगभग 12 हजार आबादी लाभान्वित होगी। एवं यहां से निकटवर्ती अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपराम है। जो लगभग 5 किलोमीटर पर अवस्थित है। पूर्व निर्मित अधूरा भवन जर्जर हाल में है। अंत: अनुरोध है कि स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर सहरसा के भवन निर्माण कराया जाए। 

शनिवार, 15 जनवरी 2022

युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अंतर्गत सिमरी कॉलोनी मैदान में युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव लक्ष्मीकांत शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। 
मौके पर डॉ श्याम, विरेन्द्र पौदार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजक रणबीर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिमरी के ऐतिहासिक कॉलोनी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का महा आयोजन किया गया। युवा क्रिकेट क्लब के पहले लिंग मैच में समस्तीपुर बनाम बरकुरबा के बीच टूर्नामेंट का मुकाबला हुआ। जिसमें बरकुरबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। समस्तीपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 90 रन पर ही सिमट गई। वहीं दूसरी ओर बरकुरबा की टीम ने आसान सा लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 59 रन पर ही पुरी विकेट गंवा बैठे। समस्तीपुर की टीम ने करिश्मामई मैच अपने नाम किया।

सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर 12 व्यक्तियों से ₹600 जुर्माना की राशि वसूली


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
डीएम के आदेश के आलोक में कोरोना काल को देखते हुए सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में नगर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के नेतृत्व मे सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर 12 व्यक्तियों से ₹50 की दर से ₹600 जुर्माना की राशि वसूली की गई। माक्स चेकिंग अभियान रानी हाट से सोनवर्षा राज जाने वाली रोड़ पर चलाया गया। कार्यपालक ने लोगों को समझा-बुझाकर मास्क  पहनने का हिदायत भी दिया गया। वही कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि रात्रि 8:00 बजे से पहले शहर की छोटी- बड़ी दुकानें बंद कर लें। दुकान नहीं बंद करने पर पकड़े जाने के बाद 15 दिनों के लिए दुकानों को सील कर दी जाएगी। एवं जुर्माना की राशि भी वसूल की जाएगी। नगर प्रशासन की ओर से ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार लगतार कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद , हसनैन मोहसिन, भीम कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार, इत्यादि लोग मौजूद थे।

मकरसंक्रांति के अवसर पर सम्मानित किए गए जिला परिषद सदस्य सह प्रतिनिधि


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
 सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के कानू टोला वार्ड संक्या 15 स्थित सलखुआ पश्चिमी के जिला परिषद अनिल भगत के आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर सहरसा जिला जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष सहित अन्य लोगो को सादे समारोह में सम्मानित किया गया। सभी को पाग एवं चादर दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार उल्लास का त्योहार है।
मकर संक्रांति के दिन देव भी धरती पर अवतरित होते हैं, आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है, अंधकार का नाश एवं प्रकाश का आगमन होता है। वही उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि मकर संक्रांति का जितना धार्मिक महत्व होता है, उतना ही अधिक वैज्ञानिक महत्व भी होता है। मकर संक्रांति के पावन दिन से लंबे दिन एवं रातें छोटी होने लगती हैं। वही पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि मकर संक्रांति का आयुर्वेदिक महत्व भी है। संक्रांति को खिचड़ी भी कहते हैं। इस दिन चावल, तिल एवं गुड़ से बनी चीजें खाई जाती हैं। तिल और गुड़ से बनी चीजों का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इन चीजों के सेवन से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। कोरोना के इस काल मे इम्यून सिस्टम की मजबूती का महत्व और बढ़ जाता है। मौके पर अरविंद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज यादव, विनीत कुमार बिट्टू, मनोज रजक, मनोज दास, महादेव पासवान, खोखा यादव, दीपक यादव, विलास यादव, दीपक कुमार, सर्वेश साह, मिथिलेश पासवान, हीरा भगत, पिंटू यादव, कन्हैया सहित अन्य मौजूद थे।

रविवार, 9 जनवरी 2022

इमारत-ए-शरिया पटना के द्वारा गरीब निसहाय एवं जरुरतमंदों के बीच 25 कंबल एवं 80 साड़ी का वितरण किया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड में इमारत-ए-शरिया पटना के द्वारा गरीब निसहाय एवं जरुरतमंदों के बीच रविवार को 25 कंबल एवं 80 साड़ी का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम सलखुआ प्रखंड के मुबारकपुर, पुरैनी, गोरगामा एवं फेनसाहा गांव में किया गया।
मौके पर इमारत ए  शरिया की सलखुआ प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष मसूद अख्तर जावेद ने कहा कि इमारत ए शरिया पटना के द्वारा कंबल एवं साड़ी का वितरण हेतु दिया गया है। ताकि इस ठंड के मौसम में गरीबों को मदद हो सकें। मौके पर मास्टर फिरोज आलम, मुफ्ती नसरुल्लाह कासमी एवं उप सचिव मास्टर माहिर आलम, मुबारकपुर पंचायत कमिटी के मौलाना मशीर आलम, अशफाक आलम, मास्टर निगार आलम आदि मौजूद सहित अन्य ने भाग लिया।

सोमवार, 3 जनवरी 2022

सिमरी बख्तियारपुर के कई इलाकों में आज विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
विद्युत शक्ति उप केंद्र सिमरी बख्तियारपुर के विद्युत ऊर्जा बाले क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र एवं मुख्य बाजार,  खम्हौती, प्रखंड क्षेत्र के भटौनी, चकभारो, तरियामा एवं सरड़ीहा (आंशिक हिस्से) में दिनांक 4 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को 
समय दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सिमरी बख्तियारपुर विद्युत विभाग के एसडीओ सुशील कुमार एवं कनीय विधुत अभियंता बृजेश कुमार ने सूचना देते हुए कहा है, कि सिमरी बख्तियारपुर विधुत शक्ति उपकेंद्र के शीतकालीन मेंटेनेंस के कारण विधुत आपूर्ति बाधित की जा रही है। विधुत उपभोक्ता के असुविधा के लिए खेद है।

रविवार, 2 जनवरी 2022

सिमरी बख्तियारपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति चश्मा गोला फैक्ट्री के संस्थापक पार्टनर शालिग्राम जायसवाल पंचतत्व में हुए विलीन, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई।

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा। @ राजेश गुप्ता।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार निवासी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति चश्मा गोला फैक्ट्री के संस्थापक पार्टनर 79 वर्षीय शालिग्राम जायसवाल रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका निधन शुक्रवार को हो जाने के बाद आज रविवार को उनकी अंत्येष्टि पुरानी बाजार पोखर स्थित निज स्थल पर कर दी गई है। 
मुखाग्नि लंदन में रह रहे ज्येष्ठ पुत्र शैलेश ने दी। इससे पूर्व उनके शव को निज आवास में आमलोगों के दर्शन हेतु रखा गया था। जहां लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात कड़ाके की ठंड एवं कुहासे के बीच उनकी शव यात्रा सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित आवास से निकल नगर के प्रमुख मार्ग स्टेशन चौक, ब्लॉक रोड, डाक बंगला चौराहा, पुरानी बाजार होते हुए अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचा।
इनके निधन से संपूर्ण नगर परिषद सहित अन्य इलाकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई थी। परिजनों में प्रसिद्ध उद्योगपति सुशील जायसवाल, सुधीर जायसवाल, संजय जायसवाल सहित अन्य परिजन, मित्र एवं शुभचिंतकों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। वहीं शवयात्रा में बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायियों ने भाग लिया। 
शवयात्रा में पूर्व विधायक जफर आलम, हस्सान आलम, पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, डाक्टर इंजीनियर योगेन्द्र प्रसाद यादव, निवर्तमान वार्ड पार्षद चंद्रमणि, भाजपा नेता संजीव भगत, मोहनपुर पंचायत के मुखिया एवं प्रसिद्ध होटल व्यवसाई संजीव जायसवाल,
शिवजी मोदी, अरुण वर्मा, हेमंत जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, विनय कुमार, कंतेश भगत, संतोष लाल, संतोष मोदी, संतोष भगत आदि सहित अन्य ने भाग लिया।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...