सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बधवा एवं सकड़ा पहाड़पुर पंचायत में अति शीघ्र स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला जाएगा। जिसमें सकरा पहाड़पुर में स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बनकर तैयार है। वही शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बघवा पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र हेतु भूमि का चयन कर वरीय अधिकारियों को भेज दिया गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आगामी 1 सप्ताह ने बधवा स्वास्थ्य उप केंद्र मैं भवन निर्माण का शुभारंभ हो सकता है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बघवा पंचायत में बघवा चौक स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र हेतू भूमि का चयन किया गया है। इसके लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम बीएचए अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को भगवा स्वास्थ्य उपकेंद्र भूमि स्थल का निरीक्षण किया। एवं उस भूमि के प्रस्ताव हेतु स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों को अपने मंतव्य से अवगत करा दिया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि आगामी 1 सप्ताह के दौरान यहां स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण की जाएगी। मौके पर बधवा पंचायत के मुखिया रंजीत राय भी उपस्थित थे। मुखिया ने बताया किने बताया यहां पर पूर्व से आधा अधूरा स्वास्थ्य विभाग का जर्जर भवन बना था। आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सकरा पहाड़पुर में स्वास्थ्य केंद्र के लिए अर्धनिर्मित भवन बनकर तैयार है। सकरा पहाड़पुर के ग्रामीणों को नए भवन में स्वास्थ्य उप केंद्र की सुविधा मुहैया कराई जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयत्नशील है।