सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर परिसर को सजाया गया है। एलईडी लाइट सहित पूजा पाठ की अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। आज सुबह मंदिर का पट 3:00 बजे खोल दिया जाएगा। महाशिवरात्रि पूजा अर्चना को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने व्यापक विधि व्यवस्था की है। वहीं अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह चौकस है। मालूम हो कि प्रसिद्ध मटेश्वर धाम कांठो बलवा हाट महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं के बीच अत्यधिक उमड़ती है। 4 दिनों तक चलने वाला यह पूजा अर्चना के लिए अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रसिद्ध धाम कांठो के संपूर्ण प्रभार सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ अनीषा सिंह मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अनुमंडल प्रशासन ने एक संयुक्त आदेश निकाल कर महाशिवरात्रि पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल सहित महिला पुलिस बलों की तैनाती की गई है। क्योंकि मंदिर परिसर के विभिन्न प्रवेश मुख्य द्वार, मंदिर परिसर सहित बलवा हाट बाजार की व्यवस्था में लगे रहेंगे। इसके साथ ही चौक चौराहे पर भी वेरेकेटिग की व्यवस्था की गई है। सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ के पत्रांक 304-2 के अनुसार मटेश्वर धाम कांठो में दो दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व एवंं महोत्सव के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं को आने की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण दो पालियों में किया गया है। ज्ञापांक के अनुसार मंदिर गर्भगृह बरामदा पर प्रखंड कृषि समन्वयक धीरेन्द्र कुमार, बनमाईटहरी प्रखंड के प्रखंड कृषि समन्वयक दीपक कुमार, मंदिर परिसर के प्रमुख द्वार पर संजीव कुमार, आशुतोष आनंद, मुख्य प्रवेश द्वार उत्तर दिशा के मुख्य सड़क तक प्रखंड कृषि समन्वयक अशोक कुमार ब्रह्मचारी, विकास कुमार, मंदिर प्रांगण में अशोक कुमार गांधी, विकास कुमार, उच्च विद्यालय के निकट बेरियर पर अमलेश कुमार, संजीव कुमार, बलवा हाट चौक टेंपो स्टैंड के पास अनिल कुमार रविंद्र कुमार, रामलूटन राय, मस्जिद के पास इंद्रपाल सिंह, शिव कुमार मिश्रा, सरोजा चौक के नजदीक आनंद झा, फारुख मसूद, चपराम चौक के नजदीक रामबाबू राय, शौकत अली को प्रतिनियुक्त किया गया है। संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, बनमा इटहरी के अंचलाधिकारी रंजीत कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल को प्रतिनियुक्त किया गया है। वही पुरुष दीर्घा में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदन पासवान, सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार, महिला दीर्घा में जय श्री दास, पुनीता कुमारी, सलखुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी नुजहत सुल्ताना, मुन्नी कुमारी वीआईपी दीर्घा में बनमा इटहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार, पत्रकार दीघा में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गुरु प्रसाद मंडल आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है।